Advertisment

Shajapur : पुलिस जवानों ने जज्बे से बढ़ाए "रक्तदान महादान" के लिए कदम

author-image
Bansal News
Shajapur : पुलिस जवानों ने जज्बे से बढ़ाए

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर रक्तदान महादान के संकल्प को पूरा करने के लिए पुलिस लाईन परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में पुलिस के जवानों व अधिकारियों ने रक्तदान किया। एसपी जगदीश डावर ने बताया कि पुलिस की दक्षता में वृद्धि के प्रयासों के साथ ही कार्य वातावरण को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisment

publive-image

उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा में आने के बाद एक जवान से लेकर अधिकारी बिना किसी भेदभाव के कानून का पालन करते हुए दिन-रात समाज की सुरक्षा व कानून की पालना में लगा रहता है। उन्होंने सभी पुलिस के जवानों व अधिकारियों से कहा कि वे समाज का हिस्सा है। उनको अपने नैतिक दायित्व के प्रति सजग रहकर कार्य करना चाहिए। इसी भावना को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस जवान जज्बे के साथ रक्तदान करने पहुंचे थे।

publive-image

इस मौके पर एएसपी टी.एस.बघेल ने भी रक्तदान शिविर में पहुंचकर पुलिस जवानों का हौंसला बढ़ाते हुए स्वयं रक्तदान कर कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है। किसी एक के रक्तदान करने से दूसरे की मदद की जा सकती है। इसके लिए उन्होने रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया।

publive-image

इस दौरान वहां पर ब्लड कलेक्शन एण्ड ट्रान्सपोर्टेशन वैन भी पहुँची और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एच.डी. जायसवाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में लगाए गए रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

Advertisment

publive-image

इस अवसर पर आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, सुबेदार सीमा मोर्या सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-01-at-3.12.55-PM.mp4"][/video]

Shajapur shajapur News mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news hindi shajapur news live shajapur news mp shajapur news today shajapur today news shajapur district baba baijnath mandir shajapur hatkeshwar dham shajapur history of shajapur jama masjid shajapur kalapipal shajapur shajapur city shajapur jila shajapur ka kila shajapur mp shajapur population shajapur tourism shajapur tourist place story of shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें