Advertisment

Shajapur : परिवहन और यातायात विभाग ने मिलकर की बड़ी कार्रवाई

author-image
Bansal News
Shajapur : परिवहन और यातायात विभाग ने मिलकर की बड़ी कार्रवाई

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर जिले में परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाही की गई है। टीम ने जिले के अकोदया, पोलाय अरनियाकलॉ, अवंतीपुर बड़ोदिया, सलसलाई में वाहनों की सघन चैकिंग की गई। जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया वाहनों कि चैकिंग के दौरान 72 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें 11 वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा चालानी कार्यवाही की गई, जिसका जुर्माना 65 हजार रूपये जमा कराया गया।

Advertisment

publive-image

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि यातायात पुलिस द्वारा 13 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई, जिसका जुर्माना 4250 रुपये जमा कराया गया। 2 वाहनों को जप्त किया जाकर थाना सलसलाई एवं थाना अकोदिया की अभिरक्षा में रखा गया। समस्त वाहन मालिको को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने वाहनों के सम्पूर्ण वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन करें एवं चालानी कार्यवाही से बचे। जिले यह कार्यवाही आगामी दिनों में निरन्तर जारी रहेगी।

major action madhya pradesh Shajapur Joint action of Transport and Traffic Department major action of Transport and Traffic Department Transport and Traffic Department took major action in Shajapur Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें