/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/14-12-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा। शाजापुर ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश जैन ने ग्राम पंचायत बेरछा एवं झोंकर की सड़कों पर घूमकर व्यवसायियों एवं नागरिकों को ऊर्जा की बचत के लिए जागरूक किया। कलेक्टर जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अत्यधिक दोहन एवं कोयले के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। ही हमारे पारंपरिक ऊर्जा के स्त्रोंतों में भी कमी आ रही है। इसके लिए हम सभी को ऊर्जा की बचत पर ध्यान देना होगा। यदि हम अपने महीने के विद्युत बिल में 10 प्रतिशत भी कटौत्री करते हैं तो विद्युत उत्पादन में लगने वाले कोयले की मात्रा में कमी आयेगी, इससे हमारे स्त्रोत लंबे समय तक चलेंगे और पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आयेगी। कलेक्टर जैन ने दोपहर 12.00 से 01.00 बजे तक एक घंटे बिजली के सारे उपकरण बंद रखने के लिए आम नागरिकों एवं व्यवसायियों को धन्यवाद भी दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/15-10.jpg)
गौरतलब है कि है कि कलेक्टर ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत नागरिकों से एक घण्टा विद्युत उपकरण बंद रखने का आव्हान किया था। ग्राम पंचायत झोंकर एवं बेरछा में सड़कों पर घूमकर कलेक्टर श्री जैन ने लोगों से बिजली की बचत कर पर्यावरण में सुधार करने का आव्हान किया। साथ ही कलेक्टर ने लोगों से ऊर्जा साक्षरता एप्प पर अपना पंजीयन कराने का अनुरोध किया। ग्राम पंचायत झोंकर में कलेक्टर ने स्थानीय उचित मूल्य की दुकान पर प्रकाश विश्वकर्मा का पंजीयन अपने समक्ष कराया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/16-8.jpg)
ग्राम पंचायत झोंकर एवं बेरछा के शासकीय उमावि में पहुंचकर कलेक्टर श्री जैन ने विद्यार्थियों को बिजली की बचत के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि बिजली उत्पादन में प्राकृतिक संसाधनों जैसे कि कोयला आदि का प्रयोग होता है। अत्यधिक दोहन के कारण हमारे प्राकृतिक स्त्रोत खत्म हो रहे हैं। सभी विद्यार्थी तय करें कि जितनी आवश्यकता है, उतनी ही बिजली का उपयोग करेंगे। अनावश्यक रूप से चल रहे बिजली के उपकरणों को बंद रखेंगे। यह बात अपने माता-पिता एवं पड़ोसियों को भी समझाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/17-6.jpg)
इस दौरान एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ऊर्जा साक्षरता जी.एल. गुवाटिया, नायब तहसीलदार बृजेश मालवीय एवं गौरव पोरवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-24-at-8.17.03-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें