Advertisment

Shajapur Tehsildar-Doctor Video: शाजापुर के अस्पताल में भिड़ गए तहसीलदार -डॉक्टर, वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला

Shajapur Tehsildar-Doctor Video: शाजापुर के अस्पताल में भिड़ गए तहसीलदार -डॉक्टर, वीडियो वायरल, जानें क्या है पूरा मामला  Shajapur Tehsildar-Doctor Dispute Video Viral District Hospital MP Hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Shajapur Tehsildar-Doctor Video

Shajapur Tehsildar-Doctor Video

Shajapur Tehsildar-Doctor Dispute Video: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिला अस्पताल में हनुमान मंदिर के पास से अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार और डॉक्टर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में जमकर झूमाझटकी हो गई। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला, शनिवार, 19 जुलाई का है।
घटना को डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया और तहसीलदार सुनील पाटिल पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का कहना है कि तहसीलदार ने गाली-गलौच और झूमाझटकी की। घटना को लेकर डॉक्टर्स ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं राजस्व विभाग के कर्मचारी तहसीलदार के समर्थन में मैदान में आ गए और तहसील कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया।

Advertisment

इसलिए भड़के तहसीलदार

जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार जिला अस्पताल में स्थित हनुमान मंदिर के पास से जब अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो वहां सिविल सर्जन उपस्थित नहीं हुए। देर तक सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना के नहीं आने पर तहसीलदार सुनील पाटिल भड़क उठे और वहां उपस्थित आरएमओ डॉ. गोविंद पाटीदार से उनका विवाद हो गया। विवाद में तहसीलदार पाटिल डॉक्टर गोंविद पाटीदार का मोबाइल छुड़ाने लगे। इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। अब इस विवार का वीडियो वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें:  MP NEWS: पात्रता नियम और सिलेबस में बदलाव से वर्ग-3 शिक्षक भर्ती के कैंडिडेट्स को बड़ा झटका, अब क्या विकल्प.?

एसडीएम ने डॉक्टर्स से बंद कमरे में की चर्चा

इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने काम बंद कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले अस्पताल पहुंचीं और मामले को लेकर डॉक्टरों से बंद कमरे में बातचीत की। उनके बीच क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: काचीगुड़ा से भगत की कोठी के लिए ट्रेन शुरू, 20 जुलाई से रोज चलेगी गाड़ी, RKMP- संत हिरदाराम नगर में भी हॉल्ट

Shajapur Tehsildar-Doctor Video Shajapur Tehsildar dispute Doctor Tehsildar fight Shajapur hospital dispute Tehsildar abuse video Civil surgeon slap threat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें