Advertisment

Shajapur SP ने ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

Shajapur SP ने ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया प्रशिक्षण Shajapur SP gave training to village city defense committee members vkj

author-image
deepak
Shajapur SP ने ग्राम/नगर रक्षा समिति सदस्यों को दिया प्रशिक्षण

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में ग्राम रक्षा एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सौहार्द के लिए नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपने कर्तव्य का पालन समाज को बेहतर बनाने व अपराध मुक्त करने के लिए समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्हाैने कहा कि विकास वहीं होता है जहाँ शांति है और शांति आपसी सोहार्द से कायम होती है। आगामी त्यौहारों को लेकर सब मिलजुलकर आपसी सामजस्य से काम करें कोई भी संवेदनशील है और अपने लोगो के लिए काम करना चाहते है उन्हें काम करना है।एसपी डावर ने कहा कि आज के दौर में बढ़ते साइबर क्राइम के बीच आपको जानकार नहीं जागरूक बनने की आवश्यकता है और जागरूक बनकर ही आप साइबर अपराधों से बच सकते हैं।

publive-image

एसपी डावर ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से सदस्यों को अपराध को रोकने व अपराधियों को पकड़ने में सहयोग करें व पुलिस की मदद करें। उन्हौने कहा कि प्रयास आदमी को करते रहना चाहिए कोशिश भी करना चाहिए। यह समय युवाओं को काम करनें का समय है आप लोगो को जागरूक करें और इनमें देशभक्ति की भावना का संचार कर उन्हें कर्तव्यों के प्रति पुलिस से कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने के साथ शासन की मंशानुरूप युवा वर्ग को इस तरह से अपराधों में अंकुश, त्वरित जानकारी और सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने में अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करने का आव्हन किया गया।

publive-image

कार्यक्रम में एएसपी टी.एस.बघेल ने सदस्यों को समाज में व्याप्त बुरइयो व अपराधो के प्रति सजग रहने की व जागरूकता फैलाने की समझाईस दी। प्रशिक्षण में विभिन्न ड्यूटीयों के दौरान क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए और किस प्रकार से ड्यूटी के दौरान सावधानी बरतते हुए कार्य करना है के बारे में विस्तार से समझाया तथा कानून व्यवस्था ड्यूटी, त्योहार एवं आपदा प्रबंधन के दौरान तत्पर रहकर पुलिस को सहयोग करने के दिशा निर्देश व प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सुरक्षा के लिए जरूरी सामग्रीयॉ भी प्रदान की गई।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम को एसडीओपी शाजापुर दीपा डोडवे, एसडीओपी भविष्य भास्कर, टी.आर.माले, कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, उदयसिंह अलावा व नगर/ग्राम रक्षा समिति सदस्यों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर टीआई संतोष बघेला प्रदीप वाल्डर, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपुत, सुबेदार सीमा मोर्य, होमगार्ड प्लाटून कमान्डर कविता सोंलकी, दीपिका डावर सहित सभी थानों के थाना प्रभारीगण व ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन सूबेदार रवि वर्मा ने किया। प्रशिक्षण में लगभग 525 नगर रक्षा समिति के सदस्य एवं पुलिस स्टाफ सम्मिलित हुए ।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-05-at-6.03.04-PM.mp4"][/video]

madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi shajapur latest news shajapur news hindi shajapur news live shajapur news mp shajapur news today shajapur today news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें