Advertisment

Shajapur : SP ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश, प्लानिंग के बारे में बताया

Shajapur : SP ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश, प्लानिंग के बारे में बताया

author-image
Bansal News
Shajapur : SP ने थाना प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश, प्लानिंग के बारे में बताया

शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर एसपी जगदीश डावर ने पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने हाइवे पर ट्रक कटिंग व अन्य अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारियों को प्लानिंग के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि किसी भी हाल में कार्रवाही व दबिश सफल होना चाहिए और कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखने के भी प्रयास किए जाना चाहिए।

Advertisment

एसपी डावर ने कोतवाली थाना, लालघाटी थाना, सुनेरा, मक्सी, सुन्दरसी, बेरछा व महिला थाने के प्रभारीयों से बारी-बारी से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में विस्तार से चर्चा कर अहम निर्देश भी दिए। बैठक में अपराध नियंत्रण व कंजर सुधार के लिए उन्होंने सभी थाना प्रभारी और वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने के कड़े निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए की जिला मुख्यालय से गश्त का कहा जाए तभी आप सक्रिय हो। सभी थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया जाए। थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करें और अपराधो का त्वरित गति से निष्पादन करें।

एसपी डावर ने उक्त थानों में लंबित मामले, महिला उत्पीड़न, हत्या के मामले, आपराधिक मामले, चोरी व गृहभेदन तथा वाहन चोरी, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिली आदि मामलों की थानावार समीक्षा की तथा लंबित वारंट निष्पादन में और तेज़ी लाने तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

Advertisment

बैठक में एएसपी टी.एस. बघेल, डीएसपी ए.के.शर्मा, एसडीओपी भविष्य भास्कर, श्रीमती दिपा डोड़वे, सहित कोतवाली, लालघाटी, सुनेरा, मक्सी, सुन्दरसी, बेरछा व महिला थाने के प्रभारीगण उपस्थित थे।

SP Shajapur station in charge review मक्सी Jagdish Davar एसपी जगदीश डावर समीक्षा Strict Instructions crime meeting Berchha crime control Kotwali police station Lalghati police station Maksi plannings Sundarsi Sunera women's police station अपराध नियंत्रण कड़े निर्देश कोतवाली थाना क्राइम मीटिंग थाना प्रभारी प्लानिंगस बेरछा महिला थाना लालघाटी थाना सुनेरा सुन्दरसी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें