शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर एसपी कार्यालय में विशेष क्राइम मीटिंग बुलाई गई। क्राइम मीटिंग में जिले के थाना प्रभारियों सहित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देश पर बुलाई गई मीटिंग लगभग 3 घंटे से ज्यादा चली। बैठक में एसपी डावर ने निर्देश दिए कि जिले में अपराध नियंत्रण, अवैध खनन व शराबबंदी पर लगाम लगाने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतें। आनजन, व्यापारीगण व ग्रामीणोंजनो से ज्यादा से ज्यादा संवाद करें। साथ ही जिले को एक अपराध मुक्त बनाने को लेकर विशेष फोकस रखे।
एसपी डावर ने इस दौरान बारी – बारी से सभी थानों के थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में चर्चा कर अहम निर्देश दिए। उन्हौने कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त और प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट के साथ न्यायालय के निर्देश का अनुपालन कर सभी वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी करें।
एसपी डावर ने अनुभाग शाजापुर व बेरछा के थानों में लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों की तामिला आदि की समीक्षा की। वही वारदातों का त्वरित खुलासा व अपराधों पर नकेल कसने वाले पुलिस अधिकारियों के कार्यों की सराहना भी की गई। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी शाजापुर
दीपा डोडवे, एसडीओपी बेरछा भविष्य भास्कर सहित कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी, सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे, कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी, बेरछा थाना प्रभारी ईनीम टोप्पो, सुंदरसी थाना प्रभारी रतनलाल परमार, मो.बडोदिया थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा, अकोदिया थाना प्रभारी अरविम्द तोमर, महिला थाना प्रभारी पार्वती गौड़, सलसलाई थाना प्रभारी वीरसिंह देवडा, एजेके थाना प्रभारी जवाहर पुष्पक मौजूद रहे।