/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/police-6.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में उज्जैन रेंज के आईजी व डीआईजी द्वारा कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसपर एसपी जगदीश के मार्गदर्शन व नेतृत्व में जिला स्तरीय कॉम्बिंग गश्त की गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-28-at-2.20.10-PM-542x559.jpeg)
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान कोतवाली थाना, लालघाटी थाना, बेरछा, सुनेरा, सुन्दरसी, सलसलाई, शुजालपुर सिटी व मण्डी थान व कालापीपल, अकोदिया, अ.बडोदिया सहित अन्य थानो में गश्त के दौरान वारंटीयो के निवास स्थान एवं संभावित अन्य स्थानो पर तलाश एवं दबिश दी गयी गिरफ्तारी / स्थाई वारंटीयो को अलग अलग टीमो द्वारा गिरफ्तार किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Image-2023-02-28-at-2.20.09-PM-516x559.jpeg)
एसपी डावर ने बताया कि विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित 96 वारंटीयो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है तथा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 63 निगरानी बदमाश, 60 गुंडो की चैकिंग भी रात्रि में की गयी है। चैकिंग के दौरान कई अन्य स्थानो एवं डेरो पर भी तलाशी एवं दबिश दी गयी है। एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले में लम्बे समय से फरार बदमाशो, अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस ने उल्लेखनिय सफलता प्राप्त की है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कॉम्बिंग गश्त ड्यूटी में राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण व थाने के बल, पुलिस लाइन के बल के साथ कॉम्बिंग गश्त की कार्यवाही में शामिल रहे जिन्हे एसपी श्री डावर द्वारा ईनाम देने की घोषणा की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें