Advertisment

Shajapur Collector-SP Holi : रंग-गुलाल में रंगे कलेक्टर और एसपी, कर्मचारियों ने नाच-गाकर मनाया जश्न

Shajapur Collector-SP Holi : रंग-गुलाल में रंगे कलेक्टर और एसपी, कर्मचारियों ने नाच-गाकर मनाया जश्न Shajapur SP and Collector played Holi vkj

author-image
deepak
Shajapur Collector-SP Holi : रंग-गुलाल में रंगे कलेक्टर और एसपी, कर्मचारियों ने नाच-गाकर मनाया जश्न

शाजापुर/आदित्य शर्मा : होली के त्यौहार की कानून व्यवस्था में व्यस्त पुलिसकर्मी और अधिकारियों ने जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन परिसर में जमकर होली खेली। पुलिस लाइन में कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमाण्डेटं विक्रम मालवीय, डीएसपी के.के.शर्मा, एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार सुनील जायसवाल, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, कोतवाली प्रभारी संतोषी बघेला व महिला थाना प्रभारी पार्वती गौङ सहित अन्य कर्मचारियों व महिला कर्मचारियों ने सूखे रंग से होली खेली।

Advertisment

publive-image

होली खेलने के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आम हो या खास सबने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई भी दी। इस दौरान गानों की धुन पर पुलिसकर्मियों का डांस अलग ही नजर आ रहा था। आनंद, उत्साह उमंग और मस्ती में पुलिसकर्मी झूमते नजर आये। इस दौरान रंगों में सराबोर सब लोगों में कोई समझ नहीं आ रहा था कि कौन अधिकारी है और कौन पुलिसकर्मी है। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों का अलग ही अंदाज देखने मिला। सभी होली के रंगों में रंगे हुए नजर आए वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खूब होली खेली। ढ़ोल और डीजे पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने डांस किया। होली के इस जश्न में एएसपी टी.एस.बघेल, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर डांस किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

publive-image

इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि रंगों का त्यौहार आपसी भाई चारा बढ़ाने का त्यौहार है। उत्साह का त्यौहार है। एक साथ होली का त्यौहार मनाने के बाद जिले में काननू व्यवस्था को लेकर नई ऊर्जा मिलेगी। एसपी जगदीश डावर ने कहा कि त्योहारों पर सभी पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर तैनात रहे है। अब सभी ने होली पर्व पर एक-दूसरे के साथ नाच-गाकर अपने तनाव को भी दूर किया है।

publive-image

एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि होली पर्व पर पुलिस की खेलकूद प्रतियोगिता रस्साकशी, थेला दौड़, लगड़ी दौड़ जैसी प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन से जहां पुलिस जवानों में स्वस्थ प्रतियोगी भावनाएं,अनुशासन, शारीरिक दक्षता और आपसी भाईचारे की भावना जागृत होती है वहीं कठिन परिस्थितियों में जूझने की क्षमता भी प्राप्त होती है।

Advertisment

publive-image

shajapur News Shajapur Holi shajapur collector holi shajapur collector sp holi shajapur sp holi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें