Advertisment

Shajapur News : कुदरती आफत का कहर, दो हिस्सों में बटा शहर

Shajapur News : कुदरती आफत का कहर, दो हिस्सों में बटा शहर Shajapur rain news Heavy rain rivers dams full in Shajapur vkj

author-image
Bansal News
Shajapur News : कुदरती आफत का कहर, दो हिस्सों में बटा शहर

शाजापुर /आदित्य शर्मा: शाजापुर में तेज बारिश के चलते मुख्य पेयजल स्त्रोत पानी से लबालब भर गया। डेम के वेस्ट वियर चालू हो जाने से चीलर नदी में पानी का बहाव तेज हो गया वहीं शाजापुर शहर के मध्य से बहने वाली नदी के महुपुरा रपटे पर पानी आ जाने से शहर दो हिस्सों में बट गया व आवागमन भी पूरी तरह से बंद हो गया। प्रशासन ने एतिहात के तौर पर बेरिकेटस लगाकर मार्ग को बंद किया है। पानी का बहाव तेज हो जाने से नदी किनारे की कई दुकाने में पानी घूस गया। वहीं निचली बस्तीयों में पानी भर जाने की आशंका के चलते नगर पालिका प्रशासन अलर्ट है। शहर के रपटे का मार्ग बंद हो जाने से राहगिरोको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

कालीसिंध, पार्वती, नेवज, लखुन्दर नदीयां उफान पर

शहर का प्रमुख पेयजल स्रोत चीलर बांध लगभग पूरी क्षमता से भर चुका है। जानकारी के अनुसार चीलर बांध में 23 फीट के लगभग पानी जमा हो चुका है। जिले के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना के चलते जिले में हो रही अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 22 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक (प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी) के जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में (माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, सीबीएसई व आईसीएसई सहित समस्त बोर्ड) में विद्यार्थियों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने अवकाश घोषित किया है।

जिले में रूक-रूक तेज बारिश का दौर जारी है जिसके चलते कालीसिंध, नेवज, पार्वती, लखुन्दर, नदीयॉ सहित कई नाले उफान पर है, जिससे लगभग 60 गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से दूट गया है। ग्रामीणजन अपनी जान की परवाह किये बगैर पानी के तेज बहाब में उफने नाले को पार करते हुए दिखाई दे रहे है। नदीयां व नाले के उफान पर आने व निपानिया डेम की पुलिया टूट जाने से मोहन बडोदिया - नलखेडा मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते आवागमन में लोगो को भारी परेशानी घंटो इंतजार कर उठानी पड रही। वहीं ग्रामीणो को रोजमर्रा के सामना लाने ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिले में घुंसी-कालीसिंध मार्ग पर ग्राम घुंसी के बड़े नाले में 1 से 2 फिट तक जोरदार उफान आ गया। वहीं सड़क पुलिया जलमग्न हो गई। देवास-शाजापुर जिला मुख्यालय सहित आधा दर्जन ग्रामीण अंचलों का सड़क सम्पर्क अवरुद्ध हुआ है। वहीं राहगीर, वाहन चालक पुलिया के दोनों ओर पानी कम होने का इंतजार करते दिखाई दे रहे है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें