Advertisment

Shajapur Police : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहृत चार बालिकाओं को किया हासिल

author-image
deepak
Shajapur Police : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अपहृत चार बालिकाओं को किया हासिल

शाजापुर/आदित्य शर्मा :  शाजापुर जिले में पुलिस द्वारा अपहृत चार बालिकाओं को हासिल कर अपराध को ज्ञात करने में सफलता मिली है। पुलिस ने जिन बालिकाओं का पता न चला उस अपराध को ज्ञात कर उन्हें हासिल करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। एसपी जगदीश डावर के निर्देशन व एएसपी टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपीगण शाजापुर, बेरछा व शुजालपुर की अध्यक्षता में अलग अलग अनुभागवार टीमें गठित कि गई। जिसमे संबंधित अनुभाग के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा लगातार मौजूद न होने की स्थिति में बालिकाओं के अपराध को ज्ञात करने के प्रयास में कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस को सफलता मिली है।

Advertisment

publive-image
एएसपी टी.एस. बघेल ने बताया कि जिले के थाना कालापीपल में अपराध क्रमांक 296/22 धारा 363 भादवि जो कि 3 जून 22 का था जिसमें जॉचकर्ता एसडीओपी शुजालपु दयाराम माले व अपराध क्रमांक 609/22 धारा 363 भादवि जो कि 29 नवम्बर 22 जिसमें जॉचकर्ता उनि सुनिता मेवाडा तथा जिले के थाना सलसलाई में अपराध क्रमांक 179/22 धारा 363 भादवि जो कि 01 अक्टूबर 22 जिसमें जॉचकर्ता उनि विरसिंह देवडा व थाना लालघाटी में अपराध क्रमांक 227/22 धारा 363 भादवि जो कि 12 दिसम्बर 22 जिसमें जॉचकर्ता उनि नरेन्द्र कुशवाह के द्वारा जॉचे की जा रही थी।उक्त पंजीबद्ध अपराधों में अलग-अलग टीमें कार्य कर रही थी।

publive-image
एएसपी टी.एस. बघेल ने बताया कि पुलिस ने अपराध क्रमांक 269/22, 609/22, 179/22, 227/22 में मौजूद न होने की स्थिति बालिकाओं को हासिल कर पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनिय कार्यवाही की गई है। एसपी जगदीश डावर ने जॉच अधिकारी एवं टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-14-at-11.06.01-AM.mp4"][/video]

Advertisment
chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें