/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-Police.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिले में पुलिस द्वारा अपहृत चार बालिकाओं को हासिल कर अपराध को ज्ञात करने में सफलता मिली है। पुलिस ने जिन बालिकाओं का पता न चला उस अपराध को ज्ञात कर उन्हें हासिल करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। एसपी जगदीश डावर के निर्देशन व एएसपी टी.एस. बघेल के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपीगण शाजापुर, बेरछा व शुजालपुर की अध्यक्षता में अलग अलग अनुभागवार टीमें गठित कि गई। जिसमे संबंधित अनुभाग के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी द्वारा लगातार मौजूद न होने की स्थिति में बालिकाओं के अपराध को ज्ञात करने के प्रयास में कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस को सफलता मिली है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-17-at-2.08.46-PM-665x559.jpeg)
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 368/21, 354/21 एवं 324 / 22 धारा 363 की विवेचना की जा रही थी, विवेचना के दौरान बालिकाओ को तलाश करने के लिए डीएसपी अजाक ए.के.शर्मा व एसडीओपी दीपा डुडवे के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीमें बनाई गई, तीनो टीमो को अलग अलग गुजरात रवाना किया गया जिसमें 15 दिसम्बर को थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 368/21 धारा 363 भादवि कायमी तथा 01.09.21 मे टीम नंबर 01 ने गुजरात के मोरवी में तलाश किया और अपहृता एवं आरोप कपिल सेन निवासी लालपुरा को गिरफ्तार किया, अपराध क्रमांक 354/21 धारा 363 भादवि कायमी 24.08.21 की पतारसी करने टीम नंबर 02 गुजरात वापी पहुची तथा अपहृता एवं आरोपी का पीछा करते हुए देवास से अपहृता एवं आरोपीयों से पुछताछ के बाद अपहृता को हासिल कर आरोपी अशोक सोनी निवासी काशीनगर को गिरफ्तार किया एवं अपराध क्रमांक 324/22 धारा 363 भादवि में भी टीम नंबर 03 गुजरात पहुचकर तलाश की अपहृता एवं आरोपी को गिरफ्तार किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Image-2022-12-17-at-2.11.55-PM-634x559.jpeg)
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि इन मामलों में पुलिस द्वारा उल्लेखनिय कार्यवाही की गई है, जिसमें एसडीओपी दीपा डुडवे, उनिगण रविता चौधरी, सुरेन्द्र मेहता, सउनि प्रजापति, प्रआरगण राकेश राठौर, चन्द्रपाल जाट, आरगण जसवंत, कपिल, आर शैलेन्द्र गुर्जर, महिला आरगण राधिका, टीना, सायबर सेल से आर. सुधीर तोमर, आरगण. कृष्णपाल, अनिल सक्सेना, राजेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही जिन्हें एसपी जगदीश डावर द्वारा पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-17-at-2.18.16-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें