/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-SP-news-1-scaled-1.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर पुलिस लाईन में जिले में कार्यरत सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के परिजनों से एसपी जगदीश डावर ने मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। साथ ही पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ आपसी तालमेल के लिए कमेटी गठित करने निर्णय लिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/05a13510-3204-4652-bf97-bbece88ee432-859x450.jpg)
पुलिस लाईन वासियो द्वारा प्रमुख रूप से पानी व साफ सफाई, सीसीटीवी लगवाने की समस्या को रखा गया। साथ ही कालोनीवासियों ने बच्चों के लिए गार्डन तथा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण, सड़क निर्माण व स्टेज निर्माण कराने अनुरोध किया। समस्याओं को सुनने के बाद एसपी श्री डावर ने उसके निराकरण के लिए पुलिस परिवार के सदस्यों के साथ आपसी तालमेल के लिए कमेटी गठित करने के लिए निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस लाईन में निवासरत बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन तथा कोचिंग की व्यवस्था करने पर आम सहमति भी बनायी गई।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/9ebc8eb2-485d-4e16-bed3-321cc9fd6240-859x498.jpg)
एसपी श्री डावर पुलिस कर्मियों के परिवार के लोगों से मिले तो उन्होंने अपनी जरूरतों और समस्याओं के साथ ही अपनी परेशानियों को भी बताया। एसपी श्री डावर ने कहा कि जल्दी ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि पुलिस कर्मी अपने व परिवार के तनाव से मुक्त रह कर काम कर सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/6350f673-02ad-4017-8c43-48e0fde74a6e-859x534.jpg)
इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, आरआई विक्रम सिंह भदौरिया, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात प्रभारी के.के.चौबे, सुबेदार रवि वर्मा, सीमा मोर्या, स्टेनो शहनवाज खान सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण व पुलिस परिवारजन उपस्थित थे।
[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-13-at-2.28.59-PM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें