Advertisment

Shajapur Police : शाजापुर एसपी की पहल, कंजर सुधार की दिशा में बड़ा कदम

Shajapur Police : शाजापुर एसपी की पहल, कंजर सुधार की दिशा में बड़ा कदम Shajapur Police Shajapur SP a big step towards Kanjar reform vkj

author-image
deepak
Shajapur Police : शाजापुर एसपी की पहल, कंजर सुधार की दिशा में बड़ा कदम

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में 59 आपराधिक प्रवृति के कंजर लोगो के सुधार के लिए एक अभियान की पहल एसपी जगदीश डावर द्वारा की गई है। उन्हौने कंजर समाज सुधार हेतु अपराध छोडो पुलिस का साथ पाओ अभियान के तहत कंजर क्षेत्र में जाकर वहा के लोगो से चर्चा करना, बैठक लेना व अपराधा छोडने तथा इस कार्य में यथोचित मानवीय सहयोग एवं सुधार किए जाने के संबंध में बैठको में समझाईश दी जा रही है।

Advertisment

publive-image
जिले के थाना सुन्दरसी, अकोदिया, बेरछा, मो. बडोदिया आदी थाना क्षेत्रो में कंजर समाज के लोगो की बैठके ली जा कर लगातार समझाईश दी जा रही है। एसपी डावर एवं उनके अधिनस्थ अधिकारी/ कर्मचारी द्वारा सुन्दरसी के माधोपुर देवडा के कंजरो की बैठक ली है जिसमें उक्त बातो के अलावा कंजर समाज के स्कूली बच्चो को पाठन सामाग्री भी वितरीत की गई जिसमें वृद्धजन युवा, महिलाए, बच्चे सभी शामिल हुए।

publive-image
एसपी जगदीश डावर के निर्देशन, एएसपी टी. एस. बघेल के मार्गदर्शन तथा एस.डी.ओ.पी बेरछा भविष्य भास्कर के नेतृत्व में सुंदरसी पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर, देवहुडा में कंजर समाज को मुख्य सामाजिक धारा में लाने के प्रयास में ग्राम मे व हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे ग्राम माधोपुर व देवहुडा मे जिला पंचायत के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रतिभा जैन, द्वारा महिलाओ को स्व सहायता समूह के माध्यम से रोजगार व आजीविका के विभिन्न साधनो की जानकारी दी गई । महिलाओं को स्व-सहायता समुह के विभिन्न नियमों, संचालन प्रक्रिया तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई शिक्षित महिलाओ व पुरूषो को उनकी योग्यता के आधार पर शासन माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के विभिन्नो माध्यमों से अपराध मुक्त जीवन यापन करने के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।

publive-image
पुलिस इन ग्रामों में संयुक्त कैम्प लगाकर ग्रामीणों की समस्या का निवारण भी करेगी। एसडीओपी बेरछा, भविष्य भास्कर द्वारा उपयुक्त प्रशिक्षण व निरंतर अभ्यास के पश्चात विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से नौकरी एवं व्यवसाय के क्षेत्र में अपना केरियर बनाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्राम माधोपुर व देवडा की करीबन 300 महिलाओ व 150 पुरूष उपस्थित रहे। शिविर में सहायक ब्लाक अधिकारी अमित सावनेर, थाना प्रभारी सुंदरसी रतन सिह परमार, स.उनि.प्रदीप सिंह तोमर, आर. ओम प्रकाश पटेल, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे ।

Advertisment
madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें