Advertisment

Shajapur Police News: भाईचारे के साथ मनेंगे परशुराम जन्मोत्सव व ईद, शाजापुर पुलिस का फ्लैग मार्च

शाजापुर पुलिस ने आगामी त्योहार ईद और परशुराम जन्मोत्सव के मद्देनजर शांति व्यवस्था के लिए फ्लैग मार्च निकाला। असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी।

author-image
Bansal News
Shajapur Police News: भाईचारे के साथ मनेंगे परशुराम जन्मोत्सव व ईद, शाजापुर पुलिस का फ्लैग मार्च

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur Police News: शाजापुर पुलिस प्रशासन ने जिले में आगामी त्योहार ईद और परशुराम जन्मोत्सव शांतिपूर्वक मनाने को लेकर प्रशासन सख्त है। आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में एएसपी टीएस बघेल के मार्गदर्शन व एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में नगर के गली-मोहल्लो में भ्रमण कर समुदाय के लोगो से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पुलिस अधिकारी को दिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Gizmore GizFit Flash: सस्ती स्मार्टवॉच आज हुई लॉन्च, जानें स्मार्टवॉच के धांसू फीचर्स

शाजापुर में परशुराम जन्मोत्सव और ईद

एएसपी टीएसबघेल ने भ्रमण के दौरान वार्डवासियों से चर्चा करते हुए कहा कि शाजापुर में परशुराम जन्मोत्सव व ईद भाईचारे के साथ सब मिलजुलकर हंसी-खुशी मनाएं। अगर कोई गड़बड़ी करने का काम करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्हौने अपील करते हुए स्थानीय समुदाय के लोगो से कहा कि पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें।

अफवाह फैलाने-शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

शाजापुर पुलिस का फ्लैग मार्च निकाले जाने के साथ ही आगामी त्यौहरों के दौरान सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने जिले के शाजापुर, शुजालपुर व बेरछा एसडीओपियों व जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में होटल, लॅाज, ढाबा, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेन्ड, धर्मशाला एवं प्रमुख स्थानों पर सघन चौकिंग अभियान चलाकर बाहर से आने वाले व्यक्यिों के आवश्यक दस्तावेज चेक करने के निर्देश दिए हैं। इसके पीछे शाजापुर पुलिस की मंशा भाईचारे के साथ परशुराम जन्मोत्सव व ईद मनाए जाने की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Air India Pilot Girlfriend: जब पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड का कॉकपिट में लगवाया बिस्तर! मिला सस्पेंड का तोहफा

shajapur-news-police-parshuram-janmtsav- eid-festival

भ्रमण के दौरान के दौरान यह रहे मौजूद

नगर में स्थानीय ट्रैफिक प्वाइंट चौराह से फ्लैग मार्च प्रारंभ हुआ जो शहर के कई इलाको से होकर गुजरा इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, आरआई विक्रमसिंह भदोरिया, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला,  लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, यातायात थाना प्रभारी सत्येन्द्र राजपुत, सुबेदारगण रवि वर्मा, सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित पुलिस कर्मचारीगण व महिला पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान शहर में भाईचारे के साथ परशुराम जन्मोत्सव व ईद शाजापुर मनाए जाने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें- 5G Rollout: जियो ने जीती रेस, बाकी टेलीकॉम कंपनियों को छोड़ा पीछे

Advertisment
shajapur News parshuram janmtsav in shajapur shajapur eid shajapur parshuram janmtsav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें