Advertisment

Shajapur Police : अचानक शाजापुर पहुंचे IG-DIG, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

Shajapur Police : अचानक शाजापुर पहुंचे IG-DIG, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश Shajapur Police IG DIG suddenly reached Shajapur gave strict instructions to police officers vkj

author-image
deepak
Shajapur Police : अचानक शाजापुर पहुंचे IG-DIG, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा : होली व शब-ए-बरात दोनों त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी ना रह जाए इसलिए खुद उज्जैन रेंज के आईजी संतोष कुमार सिंह व डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह शाजापुर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में त्योहारों को लेकर कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी जगदीश डावर से चर्चा की। वहीं आईजी व डीआईजी ने कोतवाली थाने पर भी पहुँचे और अधिकारियों व बीट प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisment

publive-image

आईजी सिंह ने कहा कि अधिकारी - पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी लें और हाई अलर्ट मोड पर रहें। किसी कीमत पर माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाए, हुड़दंगियों पर सख्ती से एक्शन लें। उन्हौने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से चौराह-चौराह पर पुलिस बल तैनात रहे, ड्रोन कैमरे से निगरानी रखे। वहीं सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखे और सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाऐं।

publive-image

इसके साथ ही हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि त्योहारों के मद्देनजर इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस निगरानी रखे। इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई जायें टीम सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी करें। वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई भी की जाए।

publive-image
इस दौरान डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, एसपी जगदीश डाबर एएसपी टी.एस. बघेल एसडीओपी दीपा डोडवे कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, सूबेदारगण सत्येंद्र राजपूत, रवि वर्मा, सीमा मोर्य, दीपिका डावर मौजूद रहे।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-07-at-1.41.23-PM.mp4"][/video]

madhya pradesh news shajapur News shajapur News in Hindi shajapur latest news shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today Shajapur police shajapur dig visit shajapur ig visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें