Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर पुलिस को मिली सफलता, सालों से फरार चंदन चोरी का इनामी गिरफ्तार

MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर पुलिस को मिली सफलता, सालों से फरार चंदन चोरी का इनामी गिरफ्तार MP SHAJAPUR NEWS: Shajapur police got success, arrested the reward of stealing sandalwood absconding for years

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: शाजापुर पुलिस को मिली सफलता, सालों से फरार चंदन चोरी का इनामी गिरफ्तार

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर पुलिस को मिली सफलता हाथ लगी है। पिछले काफी समय से फरार चल रहे चंदन की चोरी के आरोपी को शााजापुर पुलिस ने बड़ा अभियान चला गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह अभियान एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एएसपी टी.एस बघेल और एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में चलाया गया था।

Advertisment

थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि कोतवाली थाने के अपराध क्रं. 1112/2019 मैं स्थाई वारंटी मानसिंह पिता मुन्नालाल जाति बागरी निवासी कोलवा थाना तराना जिला उज्जैन एवं रमेश पिता भागीरथ जाति बागरी उम्र 22 साल निवासी गोलवा जो लगभग 4 वर्षों से फरार था।

[caption id="attachment_210814" align="alignnone" width="1166"]mp shajapur शाजापुर पुलिस[/caption]

उन्होंने बताया कि अपराध क्रमांक 204/22 में वारंटी सूरज पिता रामचंद्र मालवीय निवासी जाई हेड़ा शाजापुर, इसी तरह अपराध क्रमांक 553/2016 आरोपी लखन पिता रामचंद्र बलाई उम्र 23 साल निवासी जूनापानी खेड़ा थाना तराना जिला उज्जैन जो लगभग 7 साल से फरार था के इनामी बदमाशों जो कि चंदन चोर चोरी के अपराधों में फरार थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी संतोष वाघेल, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर 650, आरक्षक दिवेश 333, आरक्षक राजकुमार 231, आरक्षक जगदीश 749 की विशेष सराहनीय भूमिका रही। जिन्हे एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने पुरूस्कृत करनें की घोषणा की है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…

mp shajapur news shajapur police action
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें