Advertisment

Shajapur : प्रारंभ हुआ जैविक हाट बाजार, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

Shajapur : प्रारंभ हुआ जैविक हाट बाजार, कलेक्टर ने किया शुभारंभ Shajapur Organic market started, collector inaugurated vkj

author-image
deepak
Shajapur : प्रारंभ हुआ जैविक हाट बाजार, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला मुख्यालय पर किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर मार्केट उपलब्ध कराने एवं ब्रांडिंग के लिए जैविक खेती एवं जैविक उत्पाद हाट बाजार प्रारंभ किया गया। स्थानीय टंकी चौराह स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में प्रारंभ हुए इस हाट बाजार में जैविक उत्पादक किसान एक ही स्थान पर अपनी जैविक खाद्य सामग्री बेच सकेंगे। इस बाजार से न केवल जैविक सामग्री उत्पादक किसानों को उत्पादित सामग्री का उचित मूल्य मिलेगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी वाजिब दाम पर एक स्थान पर जैविक खाद्य सामग्री मिलेगी।

Advertisment

publive-image
कलेक्टर दिनेश जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जैविक फसलों के सेवन से शरीर स्वस्थ्य होता है तथा बीमारियों से भी बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो कृषि की जाएगी वह जैविक खेती ही होगी। उन्होंने कहा कि कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जैविक फसलों के संबंध में ज्यादा से ज्याद प्रचार-प्रसार करने एवं जैविक फसलो के विक्रय के लिये प्लेट फार्म तैयार करने लिये कहा।

publive-image

कलेक्टर श्री जैन ने जिले के नागरिको से अनुरोध किया कि वे जैविक फसलों के क्रय करने के लिये जैविक हाट बाजार आये तथा फसलों के उचित दाम देकर सब्जी, फल, मसाला, अनाज, दालें आदि खाद्य सामग्री की खरीदी करें। उन्होंने कहा कि जैविक फसलों की खेती करने के लिये किसानो को बहुत मेहनत करने पड़ती है। इसलिये उनसे ज्यादा मोल-भाव नहीं करें। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने भी संबोधित किया।

publive-image

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डये, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार, उप संचालक कृषि श केएस यादव, केवीके कृषि वैज्ञानिक डॉ. धाकड़ व डॉ. डीके तिवारी, उद्यान विस्तार अधिकारी कमलेश गुर्जर व सुमित पाटीदार सहित बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-23-at-10.18.38-AM.mp4"][/video]

chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS shajapur breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें