Advertisment

Shajapur News: शाजापुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे!

author-image
Bansal news
Shajapur News: शाजापुर में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे!

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर के पास ए.बी.रोड़ पर मंगलवार की रात यात्री बस व कार की आमने - सामने की जोरदार भिडंत हुई है। जिसके चलते कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई वहीं 3 गंभीर घायल हो गये है, जिन्हें इंदौर रैफर किया गया।

Advertisment

हादसे में कार के परखच्चे उड़ें

बता दें कि हादसा ए.बी. रोड के पास मंडी इलाके में हुआ है। भिडंत कितनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं तीन युवक कार में ही बुरी तरह फस गये जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना स्थल से गुजर रहे शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार भी घटनास्थल पर रुके ओर उन्होंने अधिकारियों को घटना की सूचना दी।

राज्यमंत्री द्वारा सूचना देने पर पहुंचे अला अधिकारी

राज्यमंत्री द्वारा सूचना देने पर जिले के तमाम अला अधिकारी मौके पर पहुँच गए और मृतको के शवों व सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतको व घायलों के परिजन जिला अस्पताल बड़ी संख्या में पहुँचे है। वहीं पुलिस को भी भारी भीड़ को अस्पताल से बाहर निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा है।

3 लोगों ने तोड़ दम

एएसपी टी.एस बघेल ने बताया कि कार में सवार सभी सात युवक शाजापुर के रहने वाले हैं। ये सभी घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर डॉ.राजू निदारिया ने बताया कि हादसे में रहबर पिता मसूद निवासी पटेलवाड़ी महपूरा, दानिश पिता सोहराब और अरहम पिता शकील बैग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा फरहान पिता फिरोज, रहबर पिता शरीफ और अर्शिल पिता शरीफ को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। अबूवकर पिता रहीम मंसूरी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

Advertisment

यहाँ हुआ हादसा

हादसा कृषि उपज मंडी के आगे पुलिया के पास मंगलवार रात करीब 11 बजे हाईवे पर हुआ। महामाया ट्रैवल्स की यात्री बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। बस शाजापुर से निकली ही थी और सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शुजालपुर की ओर जा रहे थे। हादसे को देखकर मौके पर ही रुक गए। मंत्री के पीए ने सीएमएचओ और पुलिस को जानकारी दी।

मौके पर पहुँचे ये अधिकारी

मौके पर SP यशपाल राजपूत, ASP टी.एस.बघेल, CMHO डॉ.राजू निदारिया, एसडीओपी दीपा डोडवे, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, तहसीलदास मधु नायक, कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सीन्हा, सुनेरा थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर, पटवारी ललित कुम्भकार, कपिल शिन्दे, सिवील सर्जन डॉ.बी.एस.मैना, डॉ. सचिन नायक सहित पुलिसकर्मि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: 

MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने CG सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, अनुकंपा नियुक्ति पर कही यह बात

Advertisment

Satpura Bhawan Fire: सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में गृहमंत्री का बड़ा बयान, ये फाइलें नहीं थीं भवन में

Damoh Hijab Case: गंगा जमुना हिजाब केस मामले में गृहमंत्री के संकेत, ध्वस्त होगी स्कूल की ये बिल्डिंग!

shajapur road accident shajapur News शाजापुर न्यूज shajapur latest news Shajapur update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें