Advertisment

Shajapur News: पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांग को लेकर सीएम के नाम सौपा ज्ञापन

author-image
Bansal News
Shajapur News: पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांग को लेकर सीएम के नाम सौपा ज्ञापन

शाजापुर / आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। शाजापुर जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश के राज्य के अधीन सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा।पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा के नेतृत्व में सोंपे गये ज्ञापन में मांग की कि राज्य पुर्नगठन अधिनियम 2000 की धारा 49 (6) में निहित छत्तीसगढ राज्य की सहमति को अविलंब विलोपित किया जाए। छठवें वेतनमान अंतर्गत 32 माह के तथा सातवें वेतनमान का लंबित 27 माह के लम्बित एरियर्स का भुगतान करने के आदेश अविलम्ब जारी किया जावे। केंद्र सरकार के समान 38 प्रतिशत महंगाई राहत में वृद्धि अभिलंब स्वीकृत की जाये। पेंशनर्स को भारत आयुष्मान योजना अथवा राज्य पेंशन बीमा योजना से जोड़कर लाभांवित किया जाए।

Advertisment

publive-image

पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है, जो कि 79 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान करने के लिए कार्यकालीन आदेश पर तत्काल अमल किया जाए। नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशनर्स को भी 50,000 रूपये एक्सग्रेशिया प्रदान की जाए। राज्य के पेंशनर्स को केंद्र के पेंशनर्स की भांति 1000 रूपये चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाए। राज्य के पेंशनर्स को इनकमटेक्स से छूट देने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। बेंको द्वारा पेंशनर्स को एटीएम कार्ड बनवाने और कियोस्क सेंटर से पेंशन लेने पर जो बाध्य किया जा रहा है, उसे बंद कर पेंशन राशि को बेंको के काउंटर से भुगतान करने की व्यवस्था की जाऐ। विधुत विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन का भुगतान माह की पहली तारीख को हरहालत में करना सुनिश्चित किया जाए।

ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नही मानी तो नवम्बर माह में प्रदेश के सभी पेंशनर्स भोपाल में धरना रख प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन के दोरान पेंशनर संघ के पूर्व अध्यक्ष डा.जगदीश भावसार, एसोसिएशन के पदाधिकारी रामचन्द्र चैहान, एम.एस. नायक, सुखदेव भावसार, नरेन्द्रमोहन व्यास, मनोहर राय, कर्नल सक्सेना, के.एस. पांडे, गुलाब गुप्ता, चन्द्रकांत मोहाडकर, डी.आर. दुबे, गय्यूर खान, अशोक शर्मा, महेन्द्र आर्य, लक्ष्मीनारायण राठोर, कमल गोवा, शंकर शर्मा, राकेश सोनी, डी.एस. राय आदि उपस्थित थे।

Bansal News Breaking News CG Breaking News bansal mp news mp news in hindi Hindi News Madhya Pradesh MP Breaking News In Hindi Today mp news hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव bansal mp news today shajapur News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें