Advertisment

Shajapur News : जिला कलेक्टर की बड़ी उपलब्धि, जिला को मिला पहला स्थान

author-image
deepak
Shajapur News : जिला कलेक्टर की बड़ी उपलब्धि, जिला को मिला पहला स्थान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर जिला CM हेल्पलाईन के तहत माह अक्टूबर- 2022 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में शाजापुर जिले को अपने समूह 'ब' में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में माह अक्टूबर 2022 में प्राप्त शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने में जिले का स्कोर संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी इसी तरह टीम भावना के साथ जनता की शिकायतों का निराकरण करें। गौरतलब है कि सीएम हेल्पलाईन में शाजापुर प्रतिमाह प्रदेश स्तर से जारी होने वाली रैंकिंग में विगत 15 माह से टॉप 5 में आ रहा है। जिसमें जिला दिसम्बर 2021 एवं जनवरी 2022 में प्रथम स्थान पर रहा था।

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा जिले को पुनः प्रथम स्थान पर लाने के लिये जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे एवं प्रतिदिन सर्वाधिक लंबित शिकायतों वाले विभागों एवं अधिकारियों की समीक्षा एवं मॉनिटिंग की जा रही थी तथा आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया, जिसके फलस्वरूप माह अक्टूबर- 2022 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में शाजापुर जिले को अपने समूह 'ब' में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। माह अक्टूबर 2022 में प्राप्त शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने में भी जिले का स्कोर संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक रहा है।कलेक्टर दिनेश जैन ने एडीएम श्रीमती मिशा सिंह (आईएएस), जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय सहित जिले के सभी अधिकारियों को बधाई दी है। जिले को प्रथम स्थान पर लाने में लोक सेवा प्रबंधक बीरमसिंह व विभाग के समस्त कर्मचारीयों तथा समस्त जिला अधिकारियों व कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

chhattisgarh news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS school bus accident news in shajapur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें