Advertisment

Shajapur News : कलेक्टर ने मनाई गरीब परिवारों के साथ दिवाली

author-image
deepak
Shajapur News : कलेक्टर ने मनाई गरीब परिवारों के साथ दिवाली

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में दीपावली का पर्व भारतीय समाज में खुशियॉ व समृद्धि का त्यौहार माना जाता है, जहां हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार इस पर्व को मनाता है। इसी के साथ यह भी सच्चाई है कि अभी भी हमारे समाज में अनेक परिवार ऐसे हैं, जिनको इस समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया करने या उत्साह से मनाने के लिये आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता है।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर दिनेश जैन की पहल पर ‘हर घर दिवाली अभियान चला कर जरूरतमंद व साधन विहीन लोगों का सहयोग कर अनाज, कपड़े, मिठाई, पटाखे, खिलौने उपहार स्वरूप भेंटकर "हर घर दिवाली" के संकल्प को पूरा कर बेहतरीन कार्य कर दूसरो के घरो को खुशीयॉ से आनंदित किया जा रहा है।

publive-image

कलेक्टर श्री जैन ग्राम कांजा डेरा के निर्धन परिवारों के बीच पहुँचे और उनके पहूंचने पर निर्धन परिवारजनो की आंखों में कलेक्टर को अपने घर के सामने खडा देख कर एक नई चमक आ गई और कलेक्टर ने उन्हें उपहार स्वरूप सामग्रियों का वितरित की और परिवारजनो के बीच रहकर खुशीयॉ बाटी इस दौरान उन्हौने परिवार के बच्चों को मिठाई एवं कपड़े वितरित किए एवं उनके हालचाल जाने। कलेक्टर ने कहा कि दिवाली का पर्व खुशियों का पर्व है और इस पर्व पर सभी को खुशियां मिलनी चाहिए।

publive-image

इस अवसर उन्हौने कहा कि समाज के प्रत्येक परिवार में दीपावली के इस अवसर पर खुशियॉं पहुंचे, सही मायने में इस त्यौहार की सार्थकता यही हो सकती है। उन्हाैने कहा कि व्यक्ति के जीवन में आचरण का विशेष महत्व है। श्रेष्ठ आचरण से व्यक्ति का बहुमुखी विकास होता है। सदाचरण के सहारे व्यक्ति जीवन में ऊंचाई की तरफ सहज ही अग्रसर हो सकता है। समय कभी रुकता नहीं है| समाज में इस तरह के अच्छे कार्य होते रहने चाहिए। इस दौरान आनंद विभाग के शिरिष शर्मा, डॉ.हेमंत दुबे भी मौजूद रहे।

Advertisment
chhattisgarh news MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur in hindi news SHAJAPUR ACCIDENT NEWS shajapur breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें