Advertisment

Shajapur News : करवा चौथ पर शाजापुर यातायात पुलिस ने पति को दिया हेलमेट गिफ्ट

author-image
deepak
Shajapur News : करवा चौथ पर शाजापुर यातायात पुलिस ने पति को दिया हेलमेट गिफ्ट

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा जिले में दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण किये जाने के लिए एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे यातायात पुलिस द्वारा करवा चौथ के दिन एक महिला के माध्यम से महिला के पति को हेलमेट गिफ्ट किया। साथ ही महिला एवं उसके पति को जीवन भर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की समझाईश दी गयी।

Advertisment

publive-image

हिन्दू पर्व करवा चौथ के दिन सभी महिलाये अपने पति की सलामती, उसकी लम्बी आयु के लिए व्रत करती है। इसी क्रम में महिलाओं के माध्यम से उनके पति की ज़िन्दगी सुरक्षित करने की दृष्टि से थाना यातायात शाजापुर टीम द्वारा शहर के आम रहवासियों को हेलमेट धारण करने एवं इसकी महत्ता समझाने के लिए हेलमेट भेंट कर सन्देश दिया जा रहा है।

publive-image

एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि चूंकी सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर दो पहिया वाहन चालको की हेलमेट धारण नहीं करने से ही मृत्यु होती है। इसी कारण उच्च न्यायालय जबलपुर व पीएचक्यू के आदेशानुसार तथा एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में जिले में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य रूप से धारण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता रहा है।

publive-image

जिला स्तर पर एसपी द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालको को निर्देश जारी किये है कि वे बिना हेलमेट धारण करने वाले वाहन चालको को पेट्रोल विक्रय पर रोक लगावे एवं हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल वितरण किया जाए। इसके सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारी को नोटिस जारी किये गए है, जो सभी पेट्रोल पंप पर वितरित किये गए है। उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में दो पहिया वाहन चालक एवं पीलीयन राइडर सहित दोनों को हेलमेट धारण किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में आज ट्रैफिक चौराहे से गुज़रती महिला के माध्यम से उसके पति को हेलमेट दिया गया है, जो उनके पति की लम्बी आयु के लिए अत्यंत आवश्यक है।

Advertisment
Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi Shajapur Accident mp shajapur news shajapur crime news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news 2019 shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur news 2018 shajapur breaking news shajapur in hindi newsShajapur traffic police gave helmet gift to husband on Karva Chauth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें