Advertisment

Shajapur News : ऊर्जा बचत के लिए शाजापुर कलेक्टर का बड़ा कदम

author-image
deepak
Shajapur News : ऊर्जा बचत के लिए शाजापुर कलेक्टर का बड़ा कदम

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में आमजनों को ऊर्जा के व्यय/अपव्यय सम्बन्धित प्राथमिक जानकारी दिए जाने के परिपेक्ष्य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा "ऊर्जा साक्षरता अभियान" (USHA) प्रारम्भ किया गया है। अभियान अंतर्गत शुजालपुर एवं अकोदिया नगर के प्रत्येक वार्ड की शत-प्रतिशत जनता को ऊर्जा साक्षर बनाए जाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर को वार्डवार अभियान चलाया गया है।

Advertisment

publive-image

ऊर्जा साक्षरता अभियान अंतर्गत विद्युत अपव्यय को रोकने एवं विद्युत बचत हेतु कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा शुजालपुर एवं अकोदिया के समस्त नगरवासीयों से अभियान अंतर्गत 14 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक (कुल 01 घंटा) विद्युत उपकरण स्वेच्छा से बंद रखे जाने की अपील की गई है।

ऊर्जा साक्षरता अभियान नोडल अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया ने बताया कि कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में अभियान के लिए शुजालपुर एवं अकोदिया नगर के समस्त वार्डों को सेक्टर में बांटकर नायब तहसीलदार शुजालपुर एवं अकोदिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शुजालपुर एवं अकोदिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शुजालपुर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शुजालपुर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग शुजालपुर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शुजालपुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तथा विभिन्न विभागीय कर्मचारियों को शामिल करते हुए प्रत्येक वार्ड हेतु पृथक दल बनाया गया।

publive-image

इन दलों द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि/पार्षदगणों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, पटवारीगण, एनजीओ की उपस्थिति में नगर के वार्डों में भ्रमण कर वार्डवासियों को ऊर्जा साक्षरता अभियान के संबंध में बताते हुए ऊर्जा बचत किए जाने एवं ऊर्जा के अपव्यय को रोकने के संबंध में जानकारी दी जाकर दल द्वारा http://usha.mp.gov.in पोर्टल तथा usha एप पर नागरिकों का पंजीयन एवं सर्टिफिकेशन कर उन्हें ऊषा मित्र/ऊर्जा साक्षर बनाया जा रहा हैं। एक दिवसीय अभियान के दौरान एसडीएम शुजालपुर सत्येन्द्र सिंह, तहसीलदार शुजालपुर राकेश खजूरिया एवं जिला ई-गवर्नेस प्रबंधक बीरमसिंह सोंधिया भी उपस्थित रहेंगे तथा वार्डवार अभियान के दौरान प्रतिघंटे की अद्यतित जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तर पर ई-दक्ष केन्द्र वरिष्ठ प्रशिक्षक दीपक चौबे के निर्देशन में कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Advertisment
Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi Shajapur Accident mp shajapur news shajapur crime news shajapur hindi news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news 2019 shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today latest news shajapur today news shajapur news 2018 shajapur in hindi news shajapur breaking news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें