Advertisment

Shajapur News: आगामी चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर दुरस्त रखने की तैयारियां शुरू, वीसी में दिए निर्देश

author-image
Bansal news
Shajapur News: आगामी चुनाव में लॉ एंड ऑर्डर दुरस्त रखने की तैयारियां शुरू, वीसी में दिए निर्देश

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

MP News: Shajapur News: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में पुलिस विभाग द्वारा की जाने वाली तैयारियों को लेकर प्रदेश के ADG गुप्तवार्ता आदर्श कटियार व आईजी संजय तिवारी (कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा) ने VC के माध्यम से चुनाव संबंधी बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन 2018, लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान की स्थिति की समीक्षा की।

Advertisment

नोडल अधिकारी नियुक्त

उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कानून-व्यवस्था की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने, पुलिस पोर्टल को दुरूस्त करने तथा जिले से समय पर जानकारी प्राप्त हो इसके लिए जिले में पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त करने व निर्वाचन की घोषणा से पूर्व कानून-व्यवस्था की साप्ताहिक जानकारी मुहैया करने तथा इसके अलावा जिन प्रकरणों का निराकरण हो चुका है, उनकी जानकारी भी उपलब्ध कराने की अनिवार्यता को लेकर निर्देश दिये।

publive-image

280 मतदान केन्द्र चिन्हित

एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव वर्ष 2023 चुनाव पूर्व कानून व्यवस्था की गतिविधियों की वीडियों कांफ्रेंस में ADG गुप्तवार्ता आदर्श कटियार व आईजी संजय तिवारी (कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा) ने महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। जिले में वर्ष 2018 में जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-167 शाजापुर, -168 शुजालपुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-169 कालापीपल में कुल मतदान केन्द्र 834 थे। जिनमें से 280 मतदान केन्द्र क्रिटिकल केन्द्र चिन्हित किये गये थे। वर्ष 2018 में शाजापुर विधानसभा के 307 केन्द्रो में से 119 मतदान केन्द्र, शुजालपुर विधानसभा के 262 केन्दो में से 80 मतदान केन्द्र तथा कालापीपल विधानसभा के 265 केन्द्रो में से 81 केन्द्रों को क्रिटीकल मतदान केन्द्र चिन्हित किया गया था।

तीनो विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा

एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो में क्रिटीकल मतदान केन्द्र चिन्हित किये जाने के लिए संबंधित SDOP व SDM को पत्र जारी किये गये है। इस दौरान ASP टी.एस.बघेल, जिला स्तर पर नामांकित नोडल अधिकारी व संबंधित नामांकित अधिकारी तथा कर्मचारिगण उपस्थित थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाले बयान से पलटीं शिवरजंनी तिवारी, वीडियो में क्या कहा सुनें

PM Modi In MP: मध्यप्रदेश में पीएम मोदी का कार्यक्रम बदला, जानें ताजा अपडेट

Adipurush Theatre In Monkey: मूवी देखने पहुंचे खुद हनुमान जी, सिनेमाघर में एक सीट रिजर्व रखने की कही थी बात

Advertisment

Adipurush Twitter Review: क्या आपने देख ली VFX से भरपूर रामायण, जानिए इसके ट्विटर रिएक्शन

Latest shajapur News shajapur News mp shajapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें