शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News: त्योहार श्रावण मास (श्रावण अधिमास) और मोहर्रम (ताजिया) शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर शाजापुर प्रशासन सख्त है। इन त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
फ्लैग मार्च निकाला
पुलिस प्रशासन ने नगर के गली-मोहल्लों से फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। वार्डवासियों से त्योहारों को भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाए जाने की बात कही। गड़बड़ी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की की बात कही।
सख्त निर्देश दिए
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अफवाह फैलाने वालों व शांति भंग करने वालों के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी। शाजापुर, शुजालपुर तथा बेरछा में थाना प्रभारियों को सघन चौकिंग अभियान चलाकर बाहर से आने वाले व्यक्यिों के आवश्यक दस्तावेज चैक करने के निर्देश दिए गए हैं।
कठोरता बरती जाएगी
त्योहार के दौरान शरारतपूर्ण बयानबाजी, अफवाह फैलाने, अमन चैन व शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती की जाएगी। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले के साथ कठोरता बरती जाएगी।
यह भी पढ़ें-
Kartikeya 2: दुनिया को बचाने में मदद करेगा भगवान कृष्ण का रहस्यमय कड़ा, देखें यहां हर शनिवार
कर्नाटक के चिकोडी में जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज का अपहरण कर हत्या
Kaam Ki Baat: LIC लाया जीवन उमंग पॉलिसी, इतना करें निवेश और बुढ़ापे में घर बैठे मिलेगा पेंशन
Shajapur, Shajapur breaking news today, Shajapur news today, Shajapur breaking news in Hindi, Shajapur samachar, Shajapur news, Shajapur, शाजापुर_समाचार, शाजापुर_न्यूज, शाजापुर