Advertisment

Shajapur News : स्व.ठा.भगवानसिंह सिकरवार पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, दी पुष्पाजंलि

Shajapur News : स्व.ठा.भगवानसिंह सिकरवार पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, दी पुष्पाजंलि Shajapur News Tribute meeting on the death anniversary of Late Shri Bhagwan Singh Sikarwar vkj

author-image
deepak
Shajapur News : स्व.ठा.भगवानसिंह सिकरवार पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, दी पुष्पाजंलि

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर नगर में वरिष्ठ समाजसेवी व अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रामवीरसिंह सिकरवार के पूज्य पिता स्व.ठा.भगवानसिंह सिकरवार (डूडीपुरा गांव के प्रधान) की द्वितिय पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजंलि सभा का आयोजन सिकरवार परिवार द्वारा स्थानीय अखंड आश्रम पर किया गया। श्रदांजलि कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के गणमान्यों ने पहुंच कर श्रदांजलि अर्पित की।

Advertisment

publive-image

इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों ने स्व.ठा.भगवानसिंह सिकरवार की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभा क्षत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष नरेश्वरप्रताप सिंह ने कहा कि ठाकुर साहब ने गरीब व लाचार लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने जीवन के अंतिम समय तक गरीबों की सेवा करना अपना धर्म व कर्म समझा। उन्हाैने निरंतर 30 वर्षो तक निर्विरोध निर्वाचित होकर ड़ुडीपुरा गांव के विकास में लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ाई लड़ी थी। वह महान व्यक्ति और डुडीपुरा क्षेत्र के राजपूत समुदाय में बेहद लोकप्रिय थे।

publive-image

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालकृष्ण चतुर्वेदी ने कहा कि वह सरल ह्दय व मृदुभाषी स्वभाव के थे तथा गरीबों की मदद करने में हमेशा आगे रहते थे। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खांन, पार्षद प्रतिनिधि निरज वैष्णव, शंकरसिंह परिहार, विक्रम उमठ ने भी स्व. ठाकुर साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की।

इस दौरान आश्रम में उपस्थित निर्धन गरीबो को भोजन प्रसादी व वस्त्र प्रदान कर स्व.ठाकुर साहब की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जगतसिंह सिसोदिया, अजेन्द्रसिंह सिकरवार, बंटी सिकरवार, मनमोहन टेलर, महेश शर्मा, अशोक भावसार, भारतसिंह राजपूत, मंगुसिंह सेठ सा, भेरूसिंह केलवा, चेतन श्रीवास्तव, प्रदीप रघुवंशी, शैरलेश चतुर्वेदी, इरशाद नागोरी, सल्लू भाई, दिलीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Advertisment
shajapur News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें