Advertisment

Shajapur News : बंसल न्यूज़ की खबर का असर ,मार्ग पर बने गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू

Shajapur News : बंसल न्यूज़ की खबर का असर ,मार्ग पर बने गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू Shajapur News: The effect of the news of Bansal News, the work of repairing the potholes on the road started sm

author-image
Bansal News
Shajapur News : बंसल न्यूज़ की खबर का असर ,मार्ग पर बने गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट 

मध्यप्रदेश। शाजापुर जिला मुख्यालय फ्ऱ कलेक्ट्रेट मार्ग बुरी तरह से खराब हो चुकी है। टंकी चोराह से लेकर लालघाटी स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सडक टूटी पडी थी। मार्ग पर लालघाटी एमपीईबी कालोनी के सामने से लेकर हिरो होण्डा शोरूम तक नाले का पानी सड़क पर लगातार तेज गति से बह रहा था। जिसके चलते मार्ग पर बड़े - बडे गड्ढे हो गये थे। वहीं उन गड्डों में पानी भरा रहता है घाटी होने से चार पहिया व दो पहिया वाहन बेहते पानी व गड्डों से होकर निकल रहे थे। गड्ढों की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं।

Advertisment

publive-image

इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और जन समस्या को इस प्रतिनिधि ने उठाया और खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के दूसरे ही दिन विभाग ने सक्रियता से सड़क रिपेयरिंग का काम शुरू किया है। टंकी चौराह क्षेत्र से सड़क की मरम्मत कराई जाना प्रारंभ किया है। टंकी चौराह से कलेक्ट्रेट कार्यालय मार्ग तक की सड़क की मरम्मत कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

publive-image

दरअसल टंकी चौराह, ट्राफिक प्वाइंट से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सड़क की खस्ता हालत की खबर बंसल न्यूज ने एक दिन पहले प्राथमिकता से प्रकाशित की थी।
इसी मार्ग पर मंगलवार को भी दो बाईक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो गये। एक बाईक पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा कर्मचारी अकरम भाई व मुन्नालाल साहू पिता हरीराम साहू जो कि मंगलवार शाम आफीस से लौट रहे थे कि गड्ढे बचाने में हादसा हो गया था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें