Advertisment

Shajapur News : शाजापुर SDM की बड़ी कार्यवाही, अब कलेक्ट्रेट मार्ग होगा सुगम

Shajapur News : शाजापुर SDM की बड़ी कार्यवाही, अब कलेक्ट्रेट मार्ग होगा सुगम Shajapur News Shajapur SDM's big action Collectorate road work started vkj

author-image
Bansal News
Shajapur News : शाजापुर SDM की बड़ी कार्यवाही, अब कलेक्ट्रेट मार्ग होगा सुगम

शाजापुर/आदित्य शर्मा: शाजापुर शहर के टंकी चौराह से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम शुरू हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग में कई जगहों पर गड्ढे भर दिए हैं। नगर परिषद प्रशासन की ओर से भी पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन से नाले की खुदाई कर गड्ढों को भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कर्मचारियों को आदेश दे दिए हैं।

Advertisment

publive-image

गौरतलब है कि इस जिला संवाददाता ने सड़कों पर गड्ढों की समस्या को लेकर 23 अगस्त के अंक में प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद प्रशासन के आला आफीसर एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डे ने समस्या पर संज्ञान लिया और इसके निवारण के प्रयास शुरू किए। एसडीएम पाण्डे ने जिला मुख्यालय मुख्य मार्ग (पूर्व एबी रोड़) के संधारण रख-रखाव के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देश देकर गड्डे भरने का काम तत्काल शुरु करने संबंधी पत्र के साथ पेपर कटिंग संल्गन कर लिखा गया था। जिस पर काम शुरू हुआ और अब मार्ग पर गड्डे भरने व पानी निकासी के लिए नाले की गहरी खुदाई का काम किया जा रहा है।

publive-image

दरअसल, बारिश में इस मार्ग की सड़कों की हालत लगातार खस्ता हो चुकी है। बारिश में खस्ता हाल सड़कों पर हादसा होने की आशंका रहती है। सिर्फ मुख्य मार्गों पर ही नहीं, बल्कि शहर में भी गड्ढे पड़ चुके हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसके बाद पता ही नहीं चलता कि पानी में गड्ढा बना हुआ है और इससे हादसा हो जाता है। सड़कों की हालत पहले से ही खस्ता थी। बीते दिनो लगातार बारिश होने के चलते हालत और ज्यादा खराब हो चुकी है। जिस पर लोक निर्माण विभाग व नगर पालिका प्रशासन पिछले दो दिनो मार्ग पर मरम्मत का काम करवा रहा है।

publive-image

नगर के टंकी चौराह से लेकर कलेक्ट्रेट मार्ग पर थोड़ी सी बूंदाबांदी के बाद पानी भर जाता है। इसके बाद पता ही नहीं चलता कि गड्ढा कहां पर है और कितना गहरा है। कई बार दूर से बाइक गति में आता है और गड्ढे में टायर टकराते ही बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है। लोग हादसा होने से बाल-बाल बचते हैं। यह समस्या प्रकाशित होने के बाद एसडीएम नरेन्द्र नाथ पाण्डे द्वारा निर्देश देने के बाद लोक निर्माण विभाग ने तत्काल कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल शहर से गुजरने वाले मुख्य रोड व लोक निर्माण विभाग के अधीन आने वाले मार्गों पर गड्ढों को भरने का काम जारी है। इसके अलावा नगर पालिका ने भी समस्या पर संज्ञान ले लिया है। नगर पालिका सीएमओ राकेश चौहान ने भी संबंधित कर्मचारियों को आदेश जारी कर दिए हैं कि पानी निकासी के लिए सड़क किनारे पूर्व से बने नाले को गहरा कर गड्ढों को जल्द भरा जाए ताकि हादसे की आशंका न रहे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें