Advertisment

Shajapur News: वर्षों से फरार वारंटी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को तीन मामलों में मिली सफलता

Shajapur News शाजापुर पुलिस को तीन मामलो में सफलता हाथ लगी है। फरार आरोपी व वारंटी की तलाश व गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे।

author-image
Bansal News
Shajapur News: वर्षों से फरार वारंटी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को तीन मामलों में मिली सफलता

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News शाजापुर पुलिस को तीन मामलो में सफलता हाथ लगी है। एसपी यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार आरोपी व वारंटी की तलाश व गिरफ्तारी और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसको लेकर एएसपी टीएस बघेल व एसडीओपी दीपा डोडवे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने थाना टीम गठित की थी।

Advertisment

इन्होंने पकड़ा आरोपी को

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि कोतवाली थाने पर अप.क्र. 517/ 2022 धारा 392, 394 भादवि के 3,27,600 /- रुपए के लूट के पिछले छः माह से फरार 5000/- रुपए के इनामी आरोपी रवि उर्फ हरवन पिता निर्भय सिंह गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी सालनाखेडी थाना माकडोन उज्जैन को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

आरोपी रवि उर्फ हरवन को गिरफ्तार करने में कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला, चौकी दुपाडा प्रभारी उनि नरेन्द्र सिंह कुशवाह, उनि की विशेष भूमिका रही। राहुल पोरवाल, आर. 49 कपिल नागर, आर 514 रवि व आर. 110 पुष्पेन्द्र भी साथ रहे। Shajapur News थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि आरोपी रवि उर्फ हरवन को पुलिस रिमार्ड पर लेकर अपराध के संबंध में पूछताछ जारी है।

publive-image

थाना कोतवाली के द्वारा बरवाल जोड, एबी रोड से मोटर सायकल पर टाट के बोरों में अवैध शराब छुपा कर ले जाने वाले आरोपी जैकी पिता नंदनकुमार सिसौदिया जाति सांसी उम्र 30 वर्ष निवासी गुलखेडी राजगढ़ को गिरफ्तार कर 05 पेटी में प्लेन देशी मदिरा के कुल 300 क्वाटर कुल 54 लिटर शराब कीमत 21,000/- रुपए मय मोटर सायकल के पकड़ा।आरोपी जैकी सिसौदिया को कोर्ट पेश किया गया।

Advertisment

इनकी रही विशेष भूमिका

कार्रवाई में प्रआर 650 राकेश राठौर, आर. 49 कपिल नागर व आर. 411 मनीष कुमार की विशेष भूमिका रही। थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि थाना कोतवाली स्टॉप व सायबर सेल के द्वारा मिलकर पिछले 05 वर्षे से फरार चल रहे धारा 138 एनआईए के इनामी स्थाई वारंटी दाउद पिता सुलेमान शाह उम्र 56 वर्ष निवासी महुपुरा शाजापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। Shajapur News

तीनों मामलों को लेकर एसपी यशपाल सिंह राजपूत, एएसपी टीएस बघेल व एसडीओपी दीपा डोडवे द्वारा कोतवाली थाने के स्टॉफ व कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा भी की है। Shajapur News

MP news madhya pradesh news shajapur News shajapur police news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें