शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में जिलेभर में काम्बिंग गश्त की गई जिलेभर की पुलिस सड़क पर उतरी और स्थाई वारंटियो के साथ अन्य वारंटियों, बदमाशो की तलाश की कुछ ही घंटो की कवायत में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी व अन्य मामलों मे 15 निगरानी बदमशों की चेकिंग भी रात्रि में की गयी है। चौकिंग के दौरान कई अन्य स्थानों व डेरो पर भी तलाशी एवं दबिश दी गयी थी। कोतवाली थाना क्षेत्र,लालघाटी, मक्सी, सुनेरा, मोहन बडोदिया, बेरछा, सुंदरसी, सलसलाई शुजालपुर सिटी व शुजालपुर मण्डी तथा थाना अकोदिया क्षेत्र से वारंटीयों को अलग-अगल टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया।
एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि जिले में उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एवं उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा जिले मे कॉम्बिंग गश्त किए जाने हेतु निर्देशित किया है, इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पुलिस ने 27 स्थाई वारंटी, दो फरार वारंटी पकड़ने के साथ कुल 72 बदमाशों को पुलिस ने काम्बिंग गश्त में दो-तीन घंटो की मशक्कत में पकड लिया जो सालो से फरार चल रहे थे।
श्री बघेल ने बताया कि जिले में कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपी स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वांरटी एवं निगरानी बदमाशों की चौकिंग, डेरों मे दविंश आदि कार्यवाही विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी। उन्हौने बताया कि गश्त के दौरान वारंटीयो के निवास स्थान एवं संभावित अन्य स्थानों पर तलाश एवं दविश दी गयी। थाना कोतवाली क्षेत्र में कुल 06 स्थाई 01 गिरफ्तारी थाना लालघाटी क्षेत्र में 01 गिरफ्तारी, थाना मक्सी में कुल 05 गिरफ्तारी, थाना सुनेरा में कुल 02 स्थाई, 10 गिरफ्तारी एवं 101 फरारी, थाना मो०बडोदिया में कुल 07 स्थाई, 04 गिरफ्तारी, थाना बेरछा में कुल 04 स्थाई. 01 गिरफ्तारी, थाना सुंदरसी 01 गिरफ्तारी, थाना सलसलाई में कुल 04 स्थाई, 08 गिरफ्तारी एवं 01 फरारी, थाना शुजालपुर सिटी में 03 गिरफ्तारी, शुजालपुर मण्डी 05 गिरफ्तारी, थाना अकोदिया 01 स्थाई 03 गिरफ्तारी तथा थाना कालापीपल में 03 स्थाई, 01 गिरफ्तारी वारंटीयों को अलग-अगल टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुनिस अनुभाग बेरछा भविष्य भाष्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी बेरछा, सुंदरसी, सलसलाई तथा प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग शुजालपुर संदीप मालवीय के नेतृत्व में की गई।एसपी जगदीश डावर ने कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषण की हैं।