Advertisment

MP News: जुआ-सट्टे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपियों के पास से जब्त किए इतने रुपए

author-image
Agnesh Parashar
MP News: जुआ-सट्टे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 आरोपियों के पास से जब्त किए इतने रुपए

शाजापुर  से आदित्य शर्मा की रिपार्ट

शाजापुर। पुलिस का सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जिले में पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने का काम पुलिस कर रही है।

Advertisment

लालघाटी थाना अतंर्गत दुपाड़ा गांव में  पुलिस की टीम ने एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में एंव एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन व एसडीओपी दीपा डोडवे के नेतृत्व में सट्टे व जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से  लगभग 78 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस को देखते ही भागे आरोपी

एसडीओपी दीपा डोङवे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कस्बे में अलग-अलग जगहो पर सट्टे और जुआ खेलने रुपयों पर दांव लगाए जा रहे हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर  सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

publive-image

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने एक और  मामले जिसमें 3 सट्टे का मामला दर्ज किया गया है। इसमें अलग-अलग आरोपीयों से लगभग 28 हजार रूपये एंंव जुए के 3 प्रकरणों में 5 आरोपीयों से लगभग 18 हजार रू व 4 आरोपीयों से लगभग 17 हजार रूपय तथा 4 आरोपीयों से 15 हजार रूपय की राशि भी बरामद की है और आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई

आरोपी 1- इदरीश पिता हनीफ खा उम्र 25 निवासी

2- शंकर सिंह पिता रामचंद्र ठाकुर उम्र 40 निवासी दुपार्रा

3- जमील सिंह पिता रज्जाक शाह ठाकुर उम्र 37 निवासी इंद्र नगर पिपलिया  नौलाय

4- सैयद खा  पिता सरदार खाउम्र  55 निवासी देवबल्दी  दुपार्रा

5-मोतीलाल  पिता भागीरथ फुलेरिया उम्र 45 निवासी दुपार्रा

6-कमल किशोर पिता विक्रम लाल फुलेरियां उम्र 35 निवासी दुपार्रा

7- राजेश पिता नागगाजी चमार उमर 37 निवासी दुपार्रा

8- रामचरण पिता करीम मेहतर उम्र 57 निवासी दुपार्रा

9- उमर खा पिता रसूल खा उम्र 42 निवासी देवबालदी दुपार्रा

10- अब्दुल हाफिज पिता छोटे खा उम्र 62 निवासी दुपार्रा

11- हनीफ खा पिता अकबर खा उम्र 50 निवासी दुपार्रा

12- शौकत खा पिता रज्जाक शाह उम्र 45निवासी  दुपार्रा

13- दिनेश पिता गोपाल जी माल्यवीय उम्र 35 निवासी धोबी पचोर,

14- शिवनारायण पिता गणपत फुलेरियाँ उम्र 45 निवासी दुपार्रा,

15- ईश्वर पिता सौदान सिंह उम्र 60 निवासी दुआप्र,

16- प्रेमनारायण पिता सावजी  उम्र 35 निवासी दुपाडा। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी पुलिस के राकेश निंगवाल, मुकेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

MP news मप्र न्यूज shajapur News police action शाजापुर न्यूज पुलिस की कार्रवाई dupada news dupada police दुपाड़ा न्यूज दुपाड़ा पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें