Advertisment

Shajapur News: जनप्रतिनिधियों ने किया ध्वज विकास गाथा का वचन, 75 स्थानों पर फहराया गया तिरंगा ध्वज

Shajapur News: जनप्रतिनिधियों ने किया ध्वज विकास गाथा का वचन, 75 स्थानों पर फहराया गया तिरंगा ध्वज Shajapur News: People's representatives pledged the flag development story, the tricolor flag was hoisted at 75 places sm

author-image
Bansal News
Shajapur News: जनप्रतिनिधियों ने किया ध्वज विकास गाथा का वचन, 75 स्थानों पर फहराया गया तिरंगा ध्वज

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

शाजापुर में आजादी की 75 वी वर्षगाठ के अवसर पर हर-घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में 75 स्थानों पर जनप्रतिनीधियों द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। शहर के ट्राफिक प्वांइट चौराह पर नगर पालिका उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की विकास गाथा पुस्तिका का वाचन किया गया। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन, एसपी जगदीश डावर, एडीएम मंजूषा विक्रांत राय, एएसपी टी.एस. बघेल, एसडीएम शैली कनाश, सीएमओ राकेश चौहान, उपसंचालक कृषि केएस यादव पीआईयू कार्यपालन यंत्री कोमल भूतड़ा, जेल अधीक्षक जीएस गौतम, एनआरएलएम जिला प्रबंधक प्रतिभा जैन, पार्षदगण प्रेम यादव, विक्रम कुशवाह, दुष्यंत सोनी, लोकेश शर्मा, नगरपालिका सहायक यंत्री सत्येन्द्र सोजतिया सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

Advertisment

publive-image

तिरंगा अभियान के तहत चयनित 75 प्रमुख स्थलों पर भी ध्वजारोहण किया गया। इनमें से मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया ने नगर के आजाद चौक (बड़ा चौक) पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शरद शिवहरे एवं सीईओ जनपद बीएल पंवार सहित गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। इसी तरह नगरपरिषद मक्सी में नगरपरिषद अध्यक्ष लाड़कुंवर बाई ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सीएमओ अशफाक खान भी मौजूद थे। नगरपालिका शुजालपुर में उपाध्यक्ष विरेन्द्र बागरी तथा स्टेडियम ग्राउण्ड दशहरा मैदान शुजालपुर में अपील समिति के सदस्य गिरधारी परमार ने ध्वजारोहण किया। दोनो स्थानों पर क्रमश: सीएमओ नगरपालिका निगहत सुलताना एवं तहसीलदार राकेश खजुरिया उपस्थित थे। पोलायकलां में बस स्टेण्ड परिसर पर पूर्व विधायक गिरीराज मण्डलोई ने ध्वजारोहण किया, यहां सीएमओ बीएस भिलाला भी उपस्थित थे।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Video-2022-08-13-at-7.16.24-PM.mp4"][/video]

जिले में निर्मित सभी 44 अमृत सरोवरों पर भी गणमान्य नागरिकों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही समस्त ग्राम पंचायतों के भवनो पर नवनिर्वाचित सरपंचो द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें