Advertisment

Shajapur News : दुधारू मालवी, देशी व उन्नत नस्ल की गायों को मिलें पुरस्कार, कलेक्टर ने किया सम्मान

Shajapur News : दुधारू मालवी, देशी व उन्नत नस्ल की गायों को मिलें पुरस्कार, कलेक्टर ने किया सम्मान shajapur-news-milch-malvi-native-and-advanced-breed-cows-get-awards-collector-honored-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shajapur News : दुधारू मालवी, देशी व उन्नत नस्ल की गायों को मिलें पुरस्कार, कलेक्टर ने किया सम्मान

रिपोर्ट।आदित्य शर्मा
शाजापुर। Shajapur News जिला मुख्यालय स्थित पशु चिकित्साल परिसर में भारतीय गाय की नस्लों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें समिति गठित कर दूध संकलन और मापन किया गया। mp breaking news सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाली प्रथम, द्वितीय, तृतीय गायों के मालिक को कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराजसिंह सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
जिले में मालवी गाय एवं भारतीय उन्नत नस्ल के गौ वंशीय पशुओं के पालन को बढ़ावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्धेश्य से जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार योजना का क्रियान्वयन किया गया। प्रतियोगिता में पंजीकृत गाय के तीन समय के दुग्ध उत्पादन का औसत चयन का आधार पर व पंजीकृत गायों में से सर्वाधिक दुग्ध देने वाली गाय का पुरस्कार दिया गया। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः 51 हजार, 21 हजार एवं 11 हजार का प्रदान किया गया।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-14-at-4.34.35-PM.mp4"][/video]

उप संचालक पशु चिकित्सालय डॉ.शर्मा ने बताया कि मालवा क्षेत्र में देशी गाय की महत्ता को देखते हुए उनका संरक्षण एवं नस्ल सुधार आदि कार्य किए जा रहे हैं ताकि दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई नई योजनाओं की शुरुआत की गई है।

publive-image

सरकार ने मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना में “प्रदेश की मूल गौ-वंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिये पुरस्कार योजना” लागू की है।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पुरूस्कार में भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायो में प्रथम पुरूस्कार सत्यनारायण मेहता पिता रामचन्द्र मेहता ग्राम धाराखेडी गिर गाय जिसका औसत दुग्ध उत्पादान 15.60 प्रतिदिन लीटर, द्वितीय पुरूस्कार कमलसिंह राजपूत पिता छ्तरसिंह राजपूत ग्राम जलोदा गिर गाय दुग्ध उत्पादन 14.56 प्रतिदिन लीटर तथा तृतीय पुरूस्कार सौदानसिंह गुर्जर पिता केसर सिंह ग्राम खेडा बोल्दा गिर गाय दुग्ध उत्पादन 11.74 प्रतिदिन लीटर को दिया गया।

Advertisment

publive-image

डॉ.शर्मा ने बताया कि प्रदेश की मालवी नस्ल की गाय के प्रथम पुरूस्कार में आशीष शर्मा पिता महेश शर्मा निवासी शाजापुर मालवी गाय दुग्ध उत्पादन 14.76 प्रतिदिन लीटर, द्वितीय पुरूस्कार गणेश बैरागी पिता पुरूषोत्तम ग्राम पचोला बनहल मालवी गाय दुग्ध उत्पादन 10.90 प्रतिदिन लीटर तथा तृतीय पुरूस्कार गोपाल सिंह पिता पिरूसिंह ग्राम दास्ताखेडी मालवी गाय दुग्ध उत्पादन 10.28 प्रतिदिन लीटर को दिया गया। जिसके प्रमाण-पत्रो का वितरण कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराजसिंह सिसोदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक द्वारा किया गया।

mp breaking shajapur News shajapur collector today mp news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें