Advertisment

Shajapur News: कर्मचारी संगठनों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी, ट्रैफिक प्वाइंट पर चक्का जाम, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

Shajapur News: कर्मचारी संगठनों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी, ट्रैफिक प्वाइंट पर चक्का जाम, स्वास्थ्य सेवाएं ठप shajapur-news-indefinite-strike-of-employee-organizations-continues-chakka-jam-at-traffic-point-health-services-stalled-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shajapur News: कर्मचारी संगठनों की अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी, ट्रैफिक प्वाइंट पर चक्का जाम, स्वास्थ्य सेवाएं ठप

रिपोर्ट । आदित्य शर्मा
शाजापुर। Shajapur News: शाजापुर में अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों का जंगी प्रदर्शन जारी है। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने ट्रेफिक प्वाइंट पर चेन बनाकर चक्काजाम भी किया। इस असवर कई स्वास्थ्य सेवाएं भी ठप रहीं। आपको बता दें कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अड़े हैं। जिसके चलते इनकी हड़ताल जारी है।

Advertisment

MP News: 39 साल बाद ओंकारेश्वर वन्यप्राणी अभयारण्य बनाने का प्रस्ताव

ये कर्मचारी हैं हड़ताल पर — Shajapur News:

जिला मुख्यालय पर तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, म.प्र., मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कमचारी संघ, आशा कार्यकर्ता, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, लघुवेतन कर्मचारी संघ शासकीय वाहन चालक कर्मचारी संघ, मप्र पेंशनर ऐसोसिएशन के प्रांताध्यक्षों के आव्हान पर अपनी मांगों को लेकर जमकर कर प्रदर्शन कर रैली निकाली है। इतना ही नहीं स्थानीय ट्रैफिक पांइट पर चेन बनाकर कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम कर सड़क पर आवागमन बंद कर दिया। बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की वहीं अधिकारियों की समझाइश के बाद कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम समाप्त किया।

Vastu Tips: घर में जल की व्यवस्था कैसी होनी चाहिए, क्या कहता है वास्तु का नियम?

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन — Shajapur News:
वहीं विभिन्न संगठनो के सैकड़ों कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारेबाज़ी कर अपनी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा। इधर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के लगभग 300 कर्मचारियों के हङताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गई है। अपनी मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।

Advertisment

publive-image

MP Gwalior News: “मीरा” ने दिया तीन शावकों को जन्म, ग्वालियर में बढ़ा बाघों का कुनबा

ये हैं मांगे:- Shajapur News:

सभी कर्मचारियों ने अपनी लिपिकों को मंत्रालय के समान वेतनमान देने, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, प्रोमोशन पर लगी रोक हटाने, समान कार्य समान वेतन, टैक्सी प्रथा बन कर वाहन चालक के पदों पर भर्ती करने, पेंसिनरो को राहत देने सहित 17 सूत्रीय मांगों के सम्बंध में अपनी बातें कही।

MP Weather: भोपाल-इंदौर में आज भी मौसम के बारिश के आसार, 29 अप्रैल से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा

Advertisment

ये रहें मौजूद:- Shajapur News:

लघु वेतन जिला अध्यक्ष टीकाराम कुशवाह, मनीष जोशी, रविंद्र श्रीवास्तव, पेंशन संघ से बी एल चौहान, गुलाब गुप्ता, महेंद्र आर्य, अमित शर्मा, नितिन श्रीवास्तव, मीनाक्षी मंडलोई, आर पी मंगरोलिया, बंटी राठौर, आरिफ खान, आफताब हसन, शकील खान, बबलू वर्मा, ऋषभ चौहान, शिवलाल गहलोत, मालिया अजय मालवीय, मुकेश अस्तेय, दीपेश व्यास, देवेंद्र शाक्य, रेखा जैन, जितेंद्र पुष्पद, राकेश पंवार, फहीम खान, रवि रानीवाल, ममता नारायणी, उर्मिला पाठक, अंशु नगर, रवि वर्मा, शिवकुमार कुंभकार, राजेश गिरी, यूसफ मंसुरी, सूरज भिलाला, मनीश त्रिवेदी सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

MP Breaking News shajapur News shajapur strick
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें