Advertisment

Shajapur News : स्वस्थ तन-आनंदित मन‌ थीम पर हुआ सैर-सपाटा कार्यक्रम, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि हुए शामिल

Shajapur News : स्वस्थ तन-आनंदित मन‌ थीम पर हुआ सैर-सपाटा कार्यक्रम, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि हुए शामिल shajapur-news-healthy-body-joyful-mind-a-picnic-program-on-the-theme-collector-public-representatives-participated

author-image
Preeti Dwivedi
Shajapur News : स्वस्थ तन-आनंदित मन‌ थीम पर हुआ सैर-सपाटा कार्यक्रम, कलेक्टर,  जनप्रतिनिधि हुए शामिल

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट
Shajapur News  शाजापुर जिला मुख्यालय पर जिला प्रशासन की पहल पर नगर पालिका व अन्य संस्थाओं के सहयोग से नियमित रूप से प्रातकालीन भ्रमण व व्यायाम को एक आदत के रूप में विकसित करने के उद्देश्य को लेकर हर रविवार प्रातः 6 से 9 बजे तक महुपुरा चौराहे से धोबी चौराहे के मध्य आठ सप्ताह तक आयोजित सैर-सपाटा कार्यक्रम का आयोजन ‘‘स्वस्थ तन-आनंदित मन‘‘ की थीम पर आयोजित किया गया। सैर सपाटा कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद एवं आनंददायी गतिविधियों का भी समावेश किया गया।

Advertisment

publive-image

कलेक्टर ने कहा सकारात्मकता है जरूरत —
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर दिनेश जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंनने कहा कि हमें अधिक से अधिक पॉजिटिव यानि सकारात्मक होने की जरूरत है। हम जैसे-जैसे सकारात्मक होते जाते हैं वैसे ही हमारे जीवन में आनंद बढ़ता जाता है। हम अपने कार्य व्यवहार और मन से बुराइयां दूर करते जाते हैं, वैसे ही वैसे हमारे जीवन में आनंद की वृद्धि होती जाती है। इस अवसर पर जूडो-कराटे का प्रशिक्षण, गायत्री परिवार व डॉ. पराग जैन द्वारा स्वास्थ्यवर्धक रस की उपलब्धता एवं पूर्वानुसार योग के संबंध में मार्गदर्शन, एमजे स्टूडियो द्वारा नृत्य प्रशिक्षण तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

publive-image

इस दाैरान कलेक्टर दिनेश जैन व नपा उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी ने साइकिल चलाकर व योगा कर उपस्थितजनों का हाैसला बड़ाया। वहीं आयोजन में यूथ होस्टल एसोसिएशन, पेंशनर्स संघ, भारत विकास परिषद, प्रेस क्लब, सेवा भारती एवं अन्य संस्थाओं द्वारा भी अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, जिला पेंशनर्स संघ अध्यक्ष राजेन्द्र रिणवा, डॉ.जगदीश भावसार, भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ.राजकुमार पाटीदार, लोकेन्द्र नायक, मनोहर लाल राय सामाजिक महिला कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री विजयवर्गीय, सीमा शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, अशोक सलोकिया सहित बडी संख्या में नागरिकगण, महिलाएं व नन्हे-मुन्ने बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.हेमंत दुबे ने किया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Video-2023-01-01-at-10.27.54-AM.mp4"][/video]

Advertisment
shajapur News shajapur collectro shajapur sair sapata programm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें