Advertisment

Shajapur News : न्यायिक कर्मचारी सहकारी संस्था की साधारण सभा आयोजित

Shajapur News : न्यायिक कर्मचारी सहकारी संस्था की साधारण सभा आयोजित Shajapur News General meeting of Judicial Employees Cooperative Society organized vkj

author-image
deepak
Shajapur News : न्यायिक कर्मचारी सहकारी संस्था की साधारण सभा आयोजित

शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला मुख्यालय पर न्यायिक कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन रविवार को स्थानीय जिला न्यायालय के एडीआर सेन्टर सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसमे संस्था के अंशधारी सदस्य व सेवानिवृत्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Advertisment

publive-image
संस्था के अध्यक्ष अशोक ठाकुर व उपाध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने सयुक्त रूप से बताया कि टर्न ओव्हर वर्तमान मे एक करोड़ के लगभग है और संस्था के वर्तमान में 280 सदस्य हैं तथा संस्था के सभी अंशधारियों को वर्ष 2012-13 से 2021-22 तक कि अवधि के लाभांश वितरण की भी घोषणा की गई है। संस्था की उक्त साधारण सभा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर गर्ग ने कहा कि कर्मचारी समय का पालन कर अपनी सोच को निश्चित करें तथा अपने काम के प्नति समर्पण रख कर कार्य करें।

publive-image
उन्हौने कहा कि हमसे लोगो की बहुत अपेक्षा होती है। बडे से बड़ा आदमी कोर्ट की प्रति सम्मान का भाव रखता है। हम हमारा व्यवहार सकारात्मक रखकर ईमानदारी रखे और मर्यादा के साथ गरिमा व स्वच्छता के साथ करें। इस अवसर प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती नीतूकान्ता वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे राजेन्द्र देवड़ा, अपर सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार नामदेव, सीजेएम आशीष परसाई, न्यायाधीश अनिरूद्ध जैन एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्तिथ रहे। जिनके द्वारा संस्था की प्रगति हेतु शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दाैरान संस्था के सदस्यों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी गई।

publive-image
इस अवसर पर मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ संयोजक महेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष दिनेश गवली, हिमांशु शर्मा, राधेश्याम खाटवा, आलोक माथुर, नरेन्द्र शर्मा, प्रंबधक राजेश शर्मा, कु.अन्तिमा श्रीवास्तव, कु रजनी यादव, ममता मिणा, इरफाना बी, सानिया खान, स्वाती बोनिया, राजेन्द्र उमठ, ब्रज गोड़, योगेन्द्र खरोले, राधेश्याम बाण्कर, संजय जैन, आत्माराम शर्मा, बनवारीलाल वर्मा सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश कुमार वर्मा ने किया तथा आभार महेन्द्र शर्मा ने माना।

Advertisment
MP news madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur news hindi shajapur news mp shajapur news today shajapur today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें