Advertisment

Shajapur News : न्यायिक कर्मचारी राजेन्द्र वर्मा काे सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

Shajapur News : न्यायिक कर्मचारी राजेन्द्र वर्मा काे सेवानिवृत्ति पर दी विदाई Shajapur News Farewell to judicial employee Rajendra Verma on retirement vkj

author-image
deepak
Shajapur News : न्यायिक कर्मचारी राजेन्द्र वर्मा काे सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

शाजापुर /आदित्य शर्मा : शाजापुर, जिला न्यायिक कर्मचारी संघ की तरफ से सेवानिवृत्त हुए न्यायिक कर्मचारी राजेन्द्र वर्मा को विदाई के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लालघाटी स्थित न्यायालय परिसर मे विदाई समारोह हुआ। स्टाफ सदस्यों ने शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश काशिफ नदीम खान, विशेष न्यायाधीश मो.अजहर, अपर सत्र न्यायाधीशगण श्रीमती नीतुकांता वर्मा, राजेन्द्र देवडा प्रवीण शिवहरे, ब्रजेश गोयल, ए. के.नामदेव व सीजेएम आशीष परसाई, आदिल खान जिला रजिस्ट्रार डा.स्वाति चौहान, उर्वशी यादव, अनिरुद्ध जैन, हर्षिता जैन मौजूद रहे।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश काशिफ नदीम खान ने कहा कि सेवानिवृति एक स्वभाविक प्रक्रिया है, जो सरकारी सेवा में है। उन्हें एक न एक दिन सेवानिवृत होना ही है। उनके द्वारा अपने सेवा काल में किए गए कार्य ही उनकी पहचान है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य से ही उनकी पहचान लंबे समय तक लोगों के जेहन में रहती है।

publive-image

इस दौरान विशेष न्यायाधीश मो.अजहर ने कहा कि अपने कुशल व्यवहार, कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा से इनके द्वारा कार्यकाल को पूर्ण किया है। इस अवसर पर कर्मचारी संघ अध्यक्ष दिनेश गवली, देवीसिंह अध्यक्ष, न्यायायिक उप अधीक्षक महेश कुमार खत्री, अशोक ठाकुर, आलोक माथुर, अरविंद सोनी, योगेन्द्र व्यास, महेंद्र शर्मा, अब्बास अली, व्रंदावन मंडलोई, जिला नाजीर राधेश्याम खाटवा, अनवर फारूखी, हिमांशु शर्मा, जमील खान बिलाल, योगेन्द्र ठाकुर, ब्रज गोड, राधेश्याम बाणकर, कैलाश माली, महेंद्र चौधरी, पुरुषोत्तम खत्री आदि उपस्थित थे।

publive-image

कार्यक्रम का संचालन न्यायाधीश डॉ.स्वाति चौहान व कर्मचारी मुकेश वर्मा ने किया। समारोह में संगीत गायन भी किया। इस दौरान एडीजे श्रीमती नीतुकंता वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे राजेन्द्र देवडा व देवेंद्र विश्वकर्मा, योगेन्द्र खरोले ने सुन्दर मन मोहक प्रस्तुतियॉ दी गई।अंत में आभार श्री मोहाड़कर ने माना।

Advertisment
Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi Shajapur Accident mp shajapur news shajapur crime news shajapur latest news shajapur mp news shajapur news aaj ki shajapur news hindi shajapur news in hindi today shajapur news live shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur news video shajapur today latest news shajapur today news Judicial Employee Rajendra Verma Retirement Rajendra Verma Retirement shajapur ganrape news shajapur news 2018 shajapur news paper Shajapur rain news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें