रिपोर्ट। आदित्य शर्मा
शाजापुर। Shajapur News जिले के शुजालपुर में लाड़ली बहना समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागो की जन कलयाणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि समारोह स्थल पर कृषि विभाग द्वारा मिलेट फसलों के महत्व एवं जैविक खेती प्रदर्शनी और जैविक उत्पाद विक्रय को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई है।
MP News : पहली बार संपेरों की सुरक्षा में रहेंगे सीएम, जानें पूरा मामला
समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन –
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सीएम राईज स्कूल झांकी, उद्योग विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का बैनर-पोस्टर से प्रचार-प्रसार, उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी फसलों एवं उन्नत मशीनों के मॉडल, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जलजीवन मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं, पशु चिकित्सा सेवा विभाग की विभागीय योजनाओं एवं गौशालाओं में निर्मित जैविक खाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी एवं एनीमिया, आयुष्मान भारत, मलेरिया, कुष्ठ नियंत्रण आदि योजनाओं पर, नगरपालिका शुजालपुर द्वारा शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत पंजीकृत महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री, रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेला, आयुष विभाग द्वारा योजनाओं से संबंधित, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है।
MP Board 5th-8th Exam 2023: 5वीं का गणित का पेपर 15 व 8वीं का संस्कृत का पेपर 17 अप्रैल को होगा
आज है सीएम का शाजापुर दौरा, लाड़ली बहना योजना में होंगे शामिल
आज यानि 12 अप्रैल को सीएम का दौरा है। सीएम शाजापुर में एक खेत में सभी को संबोधित करेंगे। यहां लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में ये शामिल होने जा रहे हैं। जहां पर सुरक्षा के मद्देनजर सपेरों की ड्यूटी लगाई गई है। आपको बता दे इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह भी मौजूद रहेंगे।