शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर के स्थानीय टंकी चोंराह स्थित बैंक शाखा के समीप जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के एटीएम का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया। बैंक के प्रशासक व कलेक्टर दिनेश जैन, उपायुक्त मनोज कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक के.के.रायकवार, प्रबंधक एन.के.गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नये एटीएम का उदघाटन किया गया। उदघाटन के उपरान्त ग्राहक गोपाल परमार ने एटीएम कार्ड का उपयोग करके 1000 रूपये की निकासी कर एटीएम को जनता की सुविधा के लिए समर्पित किया।
कार्यक्रम में ग्राहकों को संवोधित करते हुए बैंक के प्रशासक व कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि नगर में अब तक एक भी बैंक का एटीएम कार्यरत नहीं था। शाखा का एटीएम नहीं होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। मगर इस एटीएम के शुरू हो जाने से लोगों को इन सारी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। बैंक की टंकी शाखा को एटीएम की सुविधा से लैस किया गया है। बैंक का मुख्य उददेश्य अधिक से अधिक लोगों को एटीएम की सुविधा से लैस करना है।ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकें। इस दौरान गण्यमान्य लोगों एवं बड़ी संख्या में ग्राहक उपस्थित थे।