रिपोर्ट। आदित्य शर्मा
शाजापुर। Shajapur News जिला मुख्यालय स्थित डीआरपी लाईन Shajapur News में एसपी जगदीश डावर ने व्यापारियों के साथ मिलकर जनभागिदारी के माध्यम से सीसीटीवी सर्विलिएंस सिस्टम डेवलप करने के लिए नगर के 22 स्थानों का चयन कर किया। जिसमें लगभग 150 (CCTV) कैमरे लगाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ी पहल की है। इसमें शहर सुरक्षा को लेकर ” नेत्र” नवाचार के बारे में विस्तार से जानकारी देकर शहर के प्रबुद्धवर्ग, जनप्रतिनिधिगण, डाक्टर, एडवोकेट, सामाजिक संगठन, विभिन्न व्यापारी संगठनो से जनसहयोग देने का आव्हन किया।
एसपी जगदीश डावर ने बताया कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्था Shajapur News के लिए लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों का एक अलग से स्थानीय सोमवारिया बाजार स्थित पुराने थाने में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे संचालित करने और कहीं भी कोई घटना होने पर तुरंत उस घटना से संबंधित जानकारी एकत्रित की जा सकेगी। Shajapur News वहीं सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद बेहतर यातायात व्यवस्था व अपराध पर नियंत्रण होने के साथ लोगों को इसका लाभ भी मिलेगा। एएसपी टी.एस.बघेल ने बताया कि शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एसपी जगदीश डावर के नेतृत्व मे बड़ी पहल की है।
इसको लेकर विभिन्न व्यापारी संगठनो Shajapur News के साथ संवाद बैठक लेकर उन्हे नगर की सुरक्षा में जनभागीदारी से लगायें जाने वाले सीसीटीवी कैमरे को क्रय करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और इसे कैसे बेहतर किया जा सकता है के बारे में नागरिकगणो, व्यापारीयों व जनप्रतिनिधिगणों से सुझाव भी चाहे गये। इस दौरान एसडीओपी श्रीमती दीपा डोडवे, आरआई विक्रमसिंह भदौरिया, कोतवाली थाना प्रभारी ए.के.शेषा, लालघाटी थाना प्रभारी आर.के.सिन्हा, महिला थाना प्रभारी, पार्वती गाैड़, यातायात प्रभारी सत्येन्द्र राजपूत सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न संगठनो के व्यापारीगण मौजूद थे।