Advertisment

Shajapur News : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

Shajapur News : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर shajapur-news-big-action-of-administration-bulldozer-run-on-illegal-petrol-pump-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Shajapur News : प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

रिपोर्ट। आदित्य शर्मा की

शाजापुर। Shajapur News शाजापुर जिले के कमलिया बायपास स्थित सहगल हाइटक सिटी कॉलोनी के बाहर बिना Shajapur News अनुमति बनाए गए अवैध बायोडीजल पेट्रोल पंप के दो मंजिला भवन को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर जमींदोज कर दिया। कॉलोनी संचालक द्वारा स्टे व्हाट्सएप पर दिखाने के बाद यह कार्रवाई रोकी गई।
शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सहगल हाईटेक mp breaking आवासी कॉलोनी में रहवासियों द्वारा अनियमितता mp hindi news की शिकायत की गई थी, जिसमें जांच में सामने आया था कि कॉलोनी के संचालक ने लोकल शॉप के लिए आरक्षित 1020 वर्ग फीट भूमि पर अवैध रूप से बिना अनुमति बायोडीजल पेट्रोल पंप का निर्माण कर लिया है। mp hindi news शिकायत के बाद कॉलोनाइजर को सूचना पत्र दिया गया था। प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए इस पेट्रोल पंप की दो मंजिला कार्यालय बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया।
बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। कॉलोनी का संचालक अपने हाई कोर्ट से मिले स्टे की कॉपी लेकर कार्रवाई के दौरान पहुंचा। तब प्रशासन ने यह कार्रवाई रुकवा दी। अधिकारियों को स्टे होने के बाद भी कॉलोनी संचालक ने स्टे की कॉपी कार्यवाही से पहले उपलब्ध नहीं कराई थी।
उधर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने इलाके के सभी कॉलोनाइजर्स की अनियमितता के खिलाफ जांच के बाद ठोस कार्रवाई की बात कही है। कॉलोनी संचालक मोहित सहगल ने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंचकर गुस्सा हुए तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्रता के आरोप में उन्हें मंडी पुलिस थाना भेज दिया है। इस दौरान कार्रवाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी लग गई। कॉलोनी के रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में कई अन्य मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है, उसकी भी शिकायत अधिकारियों को की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-20-at-10.54.50-AM.mp4"][/video]

MP Breaking News shajapur News Today Hindi News shajapur sdm nes Shajapur sdm News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें