शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर को प्रदेश स्तर पर नाबार्ड द्वारा अल्पावधि कृषि ऋण वितरण, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरूस्कृत किया गया है। नाबार्ड ने भोपाल में राज्य ऋण संगोष्ठी वर्ष 2023-24 के आयोजित कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाजापुर को अल्पावधि कृषि ऋण वितरण, वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरूस्कृत किया गया।
बैंक के सीईओ आर.के.दुबे ने उत्कृष्ट पुरूस्कार अपर मुख्य सचिव कृषि अशोक बर्णवाल, अपर मुख्य सचिव बागवानी जे.एन. कंसोटिया, एवं अपर मुख्य सचिव वित्त अजीत केसरी के कर कमलों से प्राप्त किया। जिसे बैंक प्रशासक व कलेक्टर दिनेश जैन को कार्यक्रम के दौरान सौपा। बैंक प्रशासक व कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा शाजापुर-आगर जिले की प्राथमिक कृषि संस्थाओं के माध्यम से वर्ष 2021-22 में कृषकों को अल्पावधि कृषि ऋण का वितरण किया गया था। वहीं वर्ष 2022-23 के दौरान भी ऋण वितरण किया गया हैं, जो कि प्रदेश की अन्य सहकारी बैंको की तुलना में सर्वाधिक था। 3 वर्षों से जिला बैंक शाजापुर को नाबार्ड द्वारा निरंतर इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरूस्कृत किया गया हैं।
उन्हौने बताया कि बैंक ने इस उपलब्धि के साथ ही नाबार्ड की वित्तीय समावेशन योजना के तहत भी शाजापुर-आगर जिले में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में वर्ष के दौरान विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में कृषकों एवं नागरिकों को जागरूक किया गया। कार्यक्रमों के दौरान एटीएम संचालन तथा मोबाईल बैंकिंग के संचालन के दौरान बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों से अवगत किया गया था।
बैंक सीईओ आर.के. दुबे ने बताया कि शाजापुर-आगर जिले में इतनी बड़ी संख्या में योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने का गौरव प्राप्त किया है। बैंक का यही प्रयास हैं कि जिले में दुरूस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रत्येक किसान को बैंक से जोडा जाकर फसल ऋण उपलब्ध कराना हैं, ताकि वे राज्य सरकार की महत्ती योजना के तहत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकें और बैंक की अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सके। जिला सहकारी बैंक जिले की अर्थ व्यवस्था को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। विगत दिनों कार्यक्रम में पुरूस्कार प्राप्त होने पर बैंक ग्राहकों, अमानतदारों द्वारा निरंतर बधाई दी जा रही हैं। इस अवसर पर बैंक प्रबंधकद्वय,सहित कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है।