रिपोर्ट आदित्य शर्मा
शाजापुर। शहर में 17 जुलाई को नगर पालिका के लिए हुई मतगणना के बाद एक विजयी पार्षद की रैली में वर्ग विशेष से जुड़े लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने व इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 188, 153बी के तहत प्रकरण दर्ज कर शहर के वार्ड नंबर 12 से SDPI पार्टी के पार्षद समीउल्ला खान को गिरफ्तार कर न्यापालय में पेश किया था जहॉ से उसे जेल भेज दिया गया। मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना का विरोध करते हुए स्थानीय बस स्टैंड से वाहन रैली निकाली और एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी जगदीश डाबर को ज्ञापन सौंप था और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।।
यह था मामला:-
शहर के वार्ड नंबर 12 से SDPI पार्टी के उम्मीदवार समीउल्ला खान के जीतने की जानकारी लगते ही वहां बड़ी संख्या में युवा एकत्रित हो गए और बैंड बाजों के साथ पार्षद को बग्घी में बिठाकर पूरे शहर में जुलूस निकाला। इसी दौरान विजय रैली में कुछ युवाओं ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएं थे।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिन्दू वादी संगठन ने इसका विरोध जताते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा था।