शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। Shajapur News: नगर के स्थानीय दुपाड़ा रोड स्थित अम्बिका नगर कॉलोनी में संत शिरोमणि सेन की 723वीं जयंती के अवसर पर 28 वॉ गुजराती सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 10 जोड़ें विवाह सूत्र के पावन बंधन में बंधे। वहीं अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ विवाह सम्पन्न कराया।
यह भी पढ़ें- Patna News: अवैध रेत खनन माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा-पीटा, वीडियो वायरल
गृहस्थी में काम आने वाली सामग्री दी
सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति द्वारा गृहस्थी में काम आने वाले सामग्री जिसमें दिवान, बिस्तर , अलमारी , गैस चूल्हा कनेक्शन, तांबे, पीतल के बर्तन,मंगलसूत्र, चांदी की पायल सहित कई उपहार दिए गये। नवयुवक मंडल द्वारा सभी 10 जोड़ो को दीवाल घड़ी भेट की गई।
यह भी पढ़ें- Badnavar Kamlesh Story: दो साल बाद जिंदा लौटा दुनिया के लिए मर चुका युवक, फिर भरी पत्नी की मांग
समाज के वरिष्ठजन रहे मौजूद
गुजराती सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष सुरेश वर्मा, उपाध्यक्ष पप्पू सेन, सिद्धनाथ सेन, सचिव रमेश वर्मा, कोषाध्यक्ष गोपाल देवड़ा ट्रस्टअध्यक्ष मुंशीलाल सेन, प्रदेश महासचिव नवीन वर्मा, समाज नव युवक मंडल अध्यक्ष घनश्याम सेन उपाध्यक्ष मयंक सेन सचिव जसवंत सेन, सह सचिव शेखर वर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रकाश सेन महिला मंडल स्मिता सोलंकी प्रदेश अध्यक्ष,जिला अध्यक्षा पवित्रा सेन, नगर अध्यक्षा गायत्री वर्मा, उपाध्यक्ष विद्या देवड़ा,सचिव राजल सेन, उपाध्यक्ष माया सेन, सचिव राधिका, सविता सेन, भावना, मंजू,मीडिया प्रभारी दीपक सेन, बाबूलाल सेन, सेन वरिष्ठसमाजसेवी ताराचंद सेन, राजाराम सेन, मांगीलाल सेन, एस एन वर्मा , डॉ बाबूलाल सेन, चुन्नीलाल सेन, किशोर सेन, दिनेश सेन, अनिल सेन, हेमंत सेन, श्याम सेन, महेश सेन, महेंद्र सेन , विष्णु सेन, पंकज सेन सहित समाज के वरिष्ठजन, महिला संगठन और युवा संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Ambikapur Ayra Video: बच्चों के कार्टून देखने की उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत पाठ कर रही आयरा