Advertisment

Shajapur News: मक्सी का अनूठा थानापति सरकार मंदिर, भगवान राम के साथ विराजित हुए रामभक्त हनुमान

शाजापुर के मक्सी में थानापति सरकार मंदिर में भगवान शिव-पार्वती परिवार, हनुमानजी और भगवान श्रीराम-सीता के साथ हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई।

author-image
Shyam Nandan
Shajapur News: मक्सी का अनूठा थानापति सरकार मंदिर, भगवान राम के साथ विराजित हुए रामभक्त हनुमान

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट।

Shajapur News: शाजापुर के मक्सी नगर पंचायत में थानापति सरकार मंदिर में भगवान शिव-पार्वती का परिवारऔर भगवान श्रीराम-सीता के साथ हनुमानजी की भव्य प्रतिमा पूरे विधि-विधान के साथ स्थापित की गई।

Advertisment

अब तक आपने भगवान श्रीराम के सैकड़ों मंदिरों के दर्शन किए होंगे, जहां भगवान श्रीराम-सीता विराजमान हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश के मक्सी में एक ऐसा अनूठा मंदिर है, जो भक्त और भगवान के प्रेम को प्रदर्शित करता है।

भक्त और भगवान दोनों की होती है पूजा

थानापति सरकार मंदिर में भगवान श्रीराम के साथ केवल मां सीता ही नहीं बल्कि उनके अनन्य भक्त हनुमानजी भी विराजमान हैं। मक्सी थाना परिसर में स्थापित यह एक अनूठा मंदिर है, जहां भगवान श्रीराम के साथ उनके अनन्य भक्त हनुमानजी की प्रतिमा भी स्थापित की गई है। यहां प्रतिदिन भक्त और भगवान की पूजा-अर्चना होती है। अब इस मंदिर में हर त्योहार को धूमधाम से मनाया जाएगा।

प्रभुभक्ति की ओर अग्रसर करने का उद्देश्य

maksi-temple-shajapur-thanapati-sarkar-mandir

मंदिर में भगवान के साथ भक्त-शिरोमणि हनुमान की प्रतिमा विराजमान करने के पीछे उद्देश्य है कि मंदिर की प्रेरणा से भक्तों को भी सम्मान मिले। मंदिर को देखकर यहां आने वाले श्रद्धालु और भक्तगण ईश्वर के प्रति निष्ठावान हों और प्रभुभक्ति की ओर अग्रसर हों।

Advertisment

मंदिर में श्रद्धालु भक्तों की भीड़

शहर और आस-पास के क्षेत्रों में थानापति सरकार मंदिर की प्रसिद्धि लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि प्रतिदिन इस अनूठे मंदिर को देखने और भक्त के साथ भगवान के दर्शन करने लिए श्रद्धालु और आमजन भारी संख्या में आते हैं।

विधि-विधान से प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा

maksi-temple-shajapur-thanapati-sarkar-mandir

थानापति सरकार मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराई गई। यहां शुरू हुए तीन-दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रभारी एसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे, पीडब्लूडी ईई रविन्द्र वर्मा ने आरती और पूजा-अर्चना की। वहीं बाद में मंदिर परिसर में भव्य भंडारे की प्रसाद वितरण के साथ भजन कीर्तन का भी दौर चलता रहा।

हनुमानजी के गीतों पर जमकर हुआ नृत्य

इस कार्यक्रम में श्रद्धालुभक्त भी शामिल हुए और आयोजन को भक्तिमय बनाए रखा. मक्सी क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा और पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु़ओं ने जमकर भगवान श्रीराम, हनुमान, जय शिव के जयकारे लगाए। लोगों ने हनुमानजी के गीतों पर जमकर नृत्य भी किया। आयोजन को सफल बनाने में थाना प्रभारी गोपाल चौहान और एसआई अंकित मुकाती की टीम का विशेष योगदान रहा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Latest Smartphone: लॉन्च से पहले Nothing Phone ओएस 2.0 का पहला लुक आया सामने, यहां जानें कीमत

Aurangzeb Lane Rename: बदल गया औरंगजेब लेन का नाम, NDMC ने की बड़ी घोषणा

Tourist Places: जेब है तंग फिर भी घुमने का है मन, तो जानें कम खर्चे में बेहतरीन घुमने वाली जगहें

Advertisment

Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर हो रहा घमासान, हर हाल में लागू करना चाहती है बीजेपी

Gayatri Mantra Benefits: गायत्री मंत्र विद्यार्थी के लिए है महावरदान, जानें ये लाभ भविष्य बदल देगें

मक्सी का अनूठा मंदिर, थानापति सरकार मंदिर, शाजापुर मक्सी मंदिर, maksi temple shajapur, thanapati sarkar mandir, mp breaking news, mp hindi news, mp news, shajapur breaking news

MP Breaking News MP news mp hindi news shajapur breaking news maksi temple shajapur thanapati sarkar mandir थानापति सरकार मंदिर मक्सी का अनूठा मंदिर शाजापुर मक्सी मंदिर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें