Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: CM हेल्पलाईन में शिकायतों के निराकरण में शाजापुर को मिला प्रथम स्थान

MP SHAJAPUR NEWS: (शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)- शाजापुर जिला CM हेल्पलाईन के तहत माह अप्रैल 2023 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश

author-image
Bansal news
MP SHAJAPUR NEWS: CM हेल्पलाईन में शिकायतों के निराकरण में शाजापुर को मिला प्रथम स्थान

MP SHAJAPUR NEWS: (शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)- शाजापुर जिला CM हेल्पलाईन के तहत माह अप्रैल 2023 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में शाजापुर जिले को अपने समूह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कलेक्टर किशोर कन्याल के नेतृत्व में माह अप्रैल में प्राप्त शिकायतों को संतुष्टि से बंद कराने में जिले का स्कोर संपूर्ण प्रदेश में सर्वाधिक रहा है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी इसी तरह टीम भावना के साथ जनता की शिकायतों का निराकरण करें।

Advertisment

कलेक्टर ने बताए आंकड़े

कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि द्वितीय समूह में अप्रैल 2023 की स्थिति में शाजापुर को कुल 4541 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 49.84 प्रतिशत शिकायतें संतुष्टि के साथ बंद हुई। 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का 13.43 प्रतिशत  निराकरण हुआ। निम्न गुणवत्ता के साथ 10 प्रतिशत शिकायतें बंद हुई। नॉट अटेण्डेन्ट शिकायतों का प्रतिशत 9.87 रहा, इस प्रकार कुल जिले को 83.14 प्रतिशत  प्राप्त होकर “ए” ग्रेड की रेटिंग शाजापुर को प्राप्त हुई। जिले को प्रथम स्थान पर लाने में लोक सेवा प्रबंधन विभाग व समस्त जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

[video width="1024" height="576" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Video-2023-05-19-at-9.15.01-PM.mp4" autoplay="true"][/video]

समस्त अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर किशोर कन्याल द्वारा जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिये जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये जाने के साथ प्रतिदिन सर्वाधिक लंबित शिकायतों वाले विभागों एवं अधिकारियों की समीक्षा एवं मॉनिटिंग की जा रही थी तथा आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण भी कराया गया, जिसके फलस्वरूप माह अप्रैल- 2023 में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में प्रदेश स्तर से जारी रैंकिंग में शाजापुर जिले को अपने समूह में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Dhirendra Shastri: बिहार में पुलिस ने काटा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का चालान, जानिए क्या है पूरा मामला

Siddaramaiah Oath Ceremony: मुख्यमंत्री सोरेन सिद्धरमैया के शपथग्रहण में होगे शामिल, जाने पूरी खबर

Noida Car Fire Incident: चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

Advertisment
शाजापुर न्यूज mp shajapur news CM हेल्पलाईन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें