/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Shajapur-employees-donated-blood.jpg)
शाजापुर/आदित्य शर्मा : जिले में लोगों को एकता के सूत्र में बांधने तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्दपूर्ण वातारण निर्मित करने के उद्धेश्य को लेकर जिला प्रशासन ने 22 स्थानों पर वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के आयोजन में विभिन्न कर्मचारी संगठन के कर्मचारियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया नगर के बीएसएन महाविद्यालय व अम्बेडकर भवन में अजाक्स संगठन तथा जिला अस्पताल में सपाक्स संगठन के पदाधिकारियों ने रक्तदान जीवनदान, रक्तदान जरूर करें, अपने लिए और सब के लिए की पुण्य भावना को लेकर रक्तदान करनें के साथ-साथ अन्य आमजनों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-21-at-6.16.00-PM-559x559.jpeg)
इस अवसर पर कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि रक्तदान महादान और जीवनदान भी है। इससे आपको किसी का जीवन बचाने का अतुलनीय सुख मिलता है और समय-समय पर रक्तदान से आप कई रोगों से भी बचे रहते है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-21-at-6.15.59-PM-546x559.jpeg)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी जगदीश डावर ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य नहीं है रक्तदान से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, जिला कोषालय अधिकारी व नोडल अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, सीएमएचओं डॉ.राजू निदारिया, डॉ. एच. डी. जायसवाल, कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें