/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2023-04-13-at-12.16.31-AM-1.jpeg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित कराने के लिये समग्र आईडी व आधार कार्ड का मिलान (ई- केवायसी) और बैंक व पोस्ट ऑफिसों में खाते खुलवाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर जिले की सभी जनपद पंचायत क्षेत्रो व नगरीय क्षेत्रो में महिलाओं के बैंक खाते खुलवाने एवं ई-केवायसी का काम लगातार जारी है।
[caption id="attachment_208732" align="alignnone" width="1157"]
शाजापुर कलेक्टर[/caption]
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि शुजालपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए बैंक खातों की ई-केवायसी कराने व डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाता करने व नए खाते खोलने के लिए काउंटर बनाए गए थे। जिसमें एक ही दिन में 16485 बैंक खातों की ई-केवायसी कराई गई। वही बैंकों द्वारा 4618 डीबीटी इनेबल्ड खाते खोले गए व इण्डियन पोस्टल बैंक द्वारा 5813 खाते खोले गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें