शाजापुर/आदित्य शर्मा की रिपोर्ट। MP Shajapur collectorate जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन को पूरी तरह से जनता से जुड़ा हुआ बनाया जाएगा। यहां अलग से कक्ष भी बनाया जाएंगे। जनसुनवाई कक्ष अत्याधुनिक होगा, वहीं भवन में अलग-अलग अधिकारियों की बैठक के लिए भव्य कक्ष बनाए जाएंगे। भविष्य को देखकर भवन में सोलर एनर्जी से लेकर प्राकृतिक प्रकाश तक की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काट लिया था, लखनऊ संग मुकाबले से पहले बड़ा खुलासा
इसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा
कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया कि नए कलेक्ट्रेट भवन एनएक्ससी को बनाया जाना प्रस्तावित है। इसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक बनाया जाएगा। कलेक्ट्रेट कोर्ट, विडियो कान्फ्रेसिंग हॉल व अन्य कलेक्ट्रेट से संबंधित सभी शाखाएं एक ही जगह होंगी, जिससे आमजन को दिक्कत नहीं होगी। MP Shajapur collectorate अन्य विभागों को भी यहां शिफ्ट किया जाएगा और जल्द ही कलेक्ट्रेट NXC भवन के निर्माण का काम शुरू होगा।
यह भी पढ़ें- सीजी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ क्यों हुई बैठक, टीएस सिंहदेव ने बताया
अधिकांश विभाग किराए के भवन में
बता दें कि जिला मुख्यालय पर अधिकांश विभाग या तो किराए के भवन से संचालित होते है या फिर किसी अन्य शासकीय भवन पर आश्रित हैं। लोक निर्माण विभाग के ईई रविन्द्र वर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट भवन के पास ही नया कलेक्टोरेट NXC भवन बनकर तैयार होगा। MP Shajapur collectorate नए भवन में हर कक्ष में प्राकृतिक हवा, पानी, रोशनी और अग्नि सुरक्षा का अच्छा इंतजाम होगा। वहीं वाहन पार्किंग के लिए भी अच्छी खासी जगह छोड़ी जाएगी।
यह भी पढ़ें- BSE Odisha 10th Result 2023: इस दिन घोषित किए जाएंगे 10वीं बोर्ड के नतीजे, ये तारीख कर ले नोट
सारे विभाग एक ही छत के नीचे
ईई रविन्द्र वर्मा ने बताया कि राजस्व व कलेक्ट्रेट कार्यालय से जुड़े सारे विभाग एक ही छत के नीचे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इसकी डीपीआर बनाकर भेजी जायेगी और शासन की स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। MP Shajapur collectorate कलेक्टर किशोर कन्याल ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर का भम्रण कर प्रस्तावित नवीन NXC भवन के निर्माण को लेकर चर्चा की ओर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, ईई पीडब्लूडी रविन्द्र वर्मा, जिला प्रबंधक बीरमसिंह, तहसीलदार मधु नायक, पटवारी ललीत कुम्भकार, कपिल शिन्दे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- MP Cabinet News: म.प्र कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर